Bihar Panchayat Election Result 2021: बिहार में ग्राम पंचायत चुनाव के लिए पांचवें चरण की मतगणना जारी है. बिहार में 38 जिलों के 58 प्रखंडों व 845 पंचायतों के लिए 92972 प्रत्याशी मैदान में हैं. रविवार को पांचवे चरण में जिला परिषद सदस्य, मुखिया पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, सरपंच और पंच के आधा दर्जन पदों के लिए 61 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई.
बता दें कि पांचवें चरण में 3,424 प्रत्याशी पहले हीं निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए जा चुके हैं. वहीं इन चुनावों में पार्टी के सिंबल का इस्तेमाल नहीं होता लेकिन राजनीतिक दल चुनाव के बीच आम चुनाव की तरह ही एक्टिव नजर आते हैं. वहीं खबर ये भी है कि बिहार में ग्राम पंचायत चुनाव के लिए जारी वोटिंग के बीच कई जगह हंगामा होने की भी खबरे हैं.
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, यहां भोजपुर के बिहिया में बीडीओ के रवैये से नाराज चुनाव कर्मचारियों ने मतगणना का कार्य रोक दिया है. बताया जा रहा है कि मतगणना में जुटे कर्मचारियों का आरोप है कि बीडीओ ने नेपाली मंडल के साथ दुर्व्यवहार किया है जिसके बाद यहां हंगामा हो गया. , हालांकि एसडीएम और उप चुनाव अधिकारी के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया.
बता दें कि मुजफ्फरपुर के कुढ़नी प्रखंड की तीन पंचायतों के परिणाम घोषित हो चुके हैं. इनमें से दो निवर्तमान मुखिया चुनाव हार गए हैं. जबकी खरौनाडीह निवर्तमान मुखिया एवं दोनों पंचायत समिति के सदस्यों को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं यहां तीन पदों पर नए चेहरों को जीत मिली है.