
पटना: बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने रविवार को अपने प्रतिद्वंद्वी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद (Lalu Prasad) को लेकर सीबीआई (CBI) की छापेमारी के सवालों से परहेज किया. नीतीश कुमार ने कहा कि ऐसा मामला कानून और जांच एजेंसियों से जुड़ा है, इसलिए वे (सीबीआई) टिप्पणी करने की बेहतर स्थिति में हैं. सीबीआई के पाले में गेंद डालते हुए नीतीश कुमार ने कहा, "जिन लोगों ने छापेमारी की है, वे जवाबदेह हैं." Bihar: सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ टिप्पणी करना पड़ा भारी, BJP ने MLC टुन्ना पांडेय को पार्टी से किया निलंबित
रविवार को पटना में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार का यह बयान आया है. ऐसा बयान महत्वपूर्ण है क्योंकि यह दर्शाता है कि जद-यू राजद और लालू प्रसाद के लिए और अधिक समस्याएं पैदा नहीं करना चाहता. राजद ने सीबीआई पर बीजेपी सरकार के निर्देश पर कार्रवाई करने का आरोप लगाया है.
नीतीश कुमार पहले लालू प्रसाद और उनके परिवार के खिलाफ काफी मुखर थे, खासकर 2020 के विधानसभा चुनावों के दौरान, जब उन्होंने उन (लालू प्रसाद-राबड़ी देवी) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लोग 'जंगल राज' को नहीं भूले हैं. लेकिन अब लगता है कि नीतीश कुमार का मूड यादव परिवार के प्रति बदल गया है.
पार्टी के राज्यसभा उम्मीदवारों के बा�80%E0%A4%86%E0%A4%88+%E0%A4%B9%E0%A5%80+%E0%A4%9C%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%AC+%E0%A4%A6%E0%A5%87+%E0%A4%B8%E0%A4%95%E0%A4%A4%E0%A5%80+%E0%A4%B9%E0%A5%88 https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Findia%2Fbihar-on-raids-in-lalu-yadavs-house-cm-nitish-kumar-said-only-cbi-can-answer-1355791.html',900, 600)" title="Share on Whatsapp">