सीतामढ़ी, 13 जून: बिहार के सीतामढ़ी जिले में सोनबरसा थाना क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा पर शुक्रवार को नेपाल पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी के बाद अपने साथ ले गए लगन यादव को नेपाल पुलिस (Nepal Police) ने रिहा कर दिया है. पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि जानकीनगर क्षेत्र में नेपाल पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि दो लोग जख्मी हो गए थे. इसके बाद नेपाल पुलिस लगन यादव को अपने साथ ले गई थी.
सीतामढ़ी (Sitamarhi) के पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने शनिवार को बताया कि नेपाल पुलिस ने लगन यादव को छोड दिया है. उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को नेपाल पुलिस बल की गोली से मारे गए विकेश यादव के शव को रखकर ग्रामीणों ने विरोध जताया था और हिरासत में लिए गए लगन यादव को छोड़ने की मांग कर रहे थे. अनिल कुमार ने बताया कि नेपाल पुलिस ने सुबह लगन यादव को रिहा कर दिया है.
यह भी पढ़ें: भारत-नेपाल सीमा पर फंसे भारतीय मजदूर, पड़ोसी देश में 7 तारीख तक लॉकडाउन
इधर, लगन यादव ने अपने गांव पहुंचने के बाद आरोप लगाया कि नेपाल की पुलिस उसे भारत की सीमा से उठाकर ले गई थी. उसके बाद नेपाल में उसके साथ मारपीट की गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि नेपाल की पुलिस नेपाल क्षेत्र से लाने की बात कहने का दबाव बना रही थी.