बिहार: नालंदा-राजगीर सड़क किनारे छात्रों से भरी बस पलटी, 40 बच्चे घायल

बिहार के समस्तीपुर जिले के मथुरापुर सहायक थाना क्षेत्र में सोमवार की रात स्कूल के छात्रों से भरी बस के सड़क के किनारे पलट जाने से 40 से अधिक बच्चे घायल हो गए.....

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-File Photo)

समस्तीपुर: बिहार (Bihar) के समस्तीपुर जिले के मथुरापुर सहायक थाना क्षेत्र में सोमवार की रात स्कूल के छात्रों से भरी बस के सड़क के किनारे पलट जाने से 40 से अधिक बच्चे घायल हो गए. घायलों में 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार, खानपुर प्रखंड (Khanpur Prakhand) के उत्क्रमित उच्च विद्यालय, भानपुर के नौवीं एवं दसवीं कक्षा के 70 से अधिक छात्र-छात्राओं को लेकर प्रधानाध्यापक सहित आठ शिक्षकों की टीम एक बस से नालंदा एवं राजगीर (Nalanda and Rajgir) का परिभ्रमण कर वापस लौट रही थी.

इसी क्रम में नागर गांव के समीप बस पर से चालक का नियंत्रण हट गया और बस सड़क के किनारे गड्ढे में अनियंत्रित होकर पलट गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना में करीब 40 बच्चे घायल होगए, जिन्हें स्थानीय नागरिकों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया.

यह भी पढ़ें: बिहार: सड़क हादसों में 7 लोगो की हुई मौत, अन्य 3 घायल

पुलिस उपाधीक्षक प्रीतीश कुमार (Pritish Kumar) ने बताया कि सभी घायलों को समस्तीपुर सदर अस्पताल और स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद से बस का चालक फरार बताया जा रहा है.

Share Now

\