बिहार सरकार के एक मंत्री की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई पॉजिटिव, कटिहार में किया गया क्वॉरेंटाइन
न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने एक ट्वीट में बताया कि रविवार को बिहार सरकार में एक मंत्री का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. मंत्री को कटिहार जिले में आइसोलेशन में रखा गया है.
पटना: बिहार (Bihar) के एक मंत्री की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मंत्री के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने एक ट्वीट में बताया कि रविवार को बिहार सरकार में एक मंत्री का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. मंत्री को कटिहार (Katihar) जिले में क्वॉरेंटाइन में रखा गया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि दो दिन पहले उन्होंने राज्य सचिवालय में एक बैठक की थी. बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. जानकारी के मुताबिक, राज्य में कोरोना के अब तक 9,117 मरीज मिले हैं.
इससे पहले बिहार में पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. रघुवंश प्रसाद सिंह और पूर्व सांसद पुतुल कुमारी के कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. ऐसे में बिहार सरकार के मंत्री के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद बाद हड़कंप मच गया है. मंत्री का आइसोलेशन में इलाज जारी है. अब मंत्री के परिवार के साथ साथ उनके स्टाफ और संपर्क में आने वाले अन्य लोगों का भी कोरोना टेस्ट कराया जाएगा. यह भी पढ़ें: बिहार लौटे प्रवासी अब काम करने के लिए नहीं जाना चाहते बाहर: CM नीतीश कुमार.
मंत्री के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से मचा हड़कंप-
बिहार के 18 जिलों में रविवार को 138 नए संक्रमितों की पहचान हुई. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,117 हो गई है. इससे पहले बिहार में शनिवार को एक ही दिन रिकॉर्ड 301 नए मामले सामने आए. राज्य में अबतक कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या 58 हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, कुल संक्रमितों में से 6,930 लोग इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में फिलहाल कोरोना के 1,992 सक्रिय मामले हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. बिहार में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट लगभग 76 प्रतिशत है.