Bihar Minister Tej Pratap Yadav Hospitalised: बिहार के मंत्री तेजप्रताप यादव की तबीयत बिगड़ी, ले जाया गया अस्पताल
तेजप्रताप यादव (Photo Credits: Twitter)

पटना: बिहार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव की तबीयत बुधवार की शाम अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के पुत्र तेजप्रतप यादव देर शाम अपने आवास पर थे और सीने में तेज दर्द को शिकायत की, जिसके बाद उन्हें कंकड़बाग के एक निजी अस्पताल लाया गया.

यहां चिकित्सक उन्हें तुरंत गहन चिकित्सा कक्ष में ले गए, जहां चिकित्सक उनकी जांच रहे हैं. इस मामले में राजद या लालू प्रसाद के परिवार की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. हालांकि, तेज प्रताप का एक वीडियो सामने आया है. Violence In Manipur: कांग्रेस के नेता राहुल गांधी का बड़ा बयान, कहा- मणिपुर में भारत की अवधारणा पर हमला, 'इंडिया' चुप नहीं बैठेगा

वीडियो में तेज प्रताप एक बेड पर लेटे हुए हैं दिख रहे हैं और चिकत्सक उनकी जांच कर रहे हैं. तेज प्रताप राजद अध्यक्ष के पुत्र हैं और बिहार के उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव के भाई हैं. तेज प्रताप बिहार के स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके हैं.