Bihar: मोतिहारी में एटीएम फ्रॉड गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, 19 एटीएम कार्ड बरामद

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के नगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने एटीएम फ्रॉड गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. उसके पास से अलग-अलग बैंकों के 19 एटीएम कार्ड और दो चाकू बरामद हुए हैं.

मोतिहारी, 19 मार्च : बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के नगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने एटीएम फ्रॉड गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. उसके पास से अलग-अलग बैंकों के 19 एटीएम कार्ड और दो चाकू बरामद हुए हैं.

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले में एटीएम फ्रॉड करने का एक गिरोह सक्रिय है, जो एटीएम कार्डों का हेरफेर कर लोगों को ठग रहा है. पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने एक डीआईयू की टीम का गठन किया. टीम ने सूचना के सत्यापन के बाद पश्चिम चंपारण के मझौलीया निवासी अशफाक आलम को पकड़ा. यह भी पढ़ें माकपा सदस्य ने उठाया गिग वर्कर्स का मुद्दा, अधिकार सुनिश्चित करने के लिए कानून बनाने की मांग की

डीएसपी (साइबर) अभिनव परासर ने बताया कि चांदमारी रोड पर आईडीबीआई एटीएम के पास कुछ लोगों की संदिग्ध हरकत की जानकारी पुलिस अधीक्षक को हुई. इसके बाद टीम के सदस्यों को वहां भेजा गया. इस दौरान पश्चिम चंपारण के मझौलीया निवासी अशफाक आलम को पकड़ा गया. उसके पास से अलग-अलग बैंकों के 19 एटीएम कार्ड और दो चाकू बरामद हुए हैं.बताया गया कि गिरफ्तार आरोपी एटीएम कार्ड बदलकर फ्रॉड करता था. वह अपने साथियों के साथ एटीएम के पास खड़े होकर ग्राहकों को सहायता का झांसा देता था. फिर एटीएम कार्ड बदलकर खातों से पैसे निकाल लेता था.

पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने लोगों से अपील की है कि एटीएम इस्तेमाल करते समय सतर्क रहें. किसी अनजान व्यक्ति की सहायता न लें. संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. उन्होंने कहा कि गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी पुलिस को मिली है, जिनकी तलाश के लिए विशेष टीम बनाई गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Share Now

\