Bihar Lok Sabha Elections: पूर्व सीएम मांझी ने गया से भरा नामांकन, कुमार सर्वजीत भी चुनावी मैदान में

बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए गुरुवार को गया संसदीय क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक जीतन राम मांझी और राजद प्रत्याशी कुमार सर्वजीत ने नामांकन दाखिल किया. मांझी के नामांकन के दौरान बिहार एनडीए के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे.

Jitan ram manjhi | Photo- ANI

गया, 28 मार्च : बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए गुरुवार को गया संसदीय क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक जीतन राम मांझी और राजद प्रत्याशी कुमार सर्वजीत ने नामांकन दाखिल किया. मांझी के नामांकन के दौरान बिहार एनडीए के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे.

नामांकन पत्र भरने के बाद गांधी मैदान में एक बड़ी जनसभा हुई. इस मौके पर मांझी ने कहा कि लड़ाई, लड़ाई होती है. मैं परिणाम की चिंता नहीं करता. मैं लड़ाई पूरे मनोयोग से लड़ूंगा. इधर, महागठबंधन की ओर से राजद के नेता कुमार सर्वजीत ने भी गुरुवार को नामांकन भरा. उन्होंने कहा कि गया जिले की महान जनता पर पूरा भरोसा है. इस धरती के लिए संसद में जाकर कुछ काम करूं, यही इच्छा है. यह भी पढ़ें : Cyber Attacks: साइबर हमलों से निपटने के लिए केवल 4 प्रतिशत भारतीय कंपनियां ही तैयार- रिपोर्ट

पहले चरण के लोकसभा चुनाव के लिए आज नामांकन की अंतिम तिथि है. पहले चरण में बिहार की गया, नवादा, औरंगाबाद और जमुई सीटों पर चुनाव होना है.

Share Now

\