Bihar Lockdown: बिहार में कल से कोरोना प्रतिबंधों में और ढील, लेकिन नाइट कर्फ्यू जारी- जानें कहां कितनी मिलेगी छूट
लॉकडाउन (Photo Credits: PTI)

पटना: बिहार (Bihar) में कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर की रफ्तार के सुस्त पड़ने के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने और ढील देने का ऐलान किया है. राज्य में कोविड मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है. सोमवार को संक्रमण के सिर्फ 324 नए मरीजों की पहचान की गई, जबकि राज्य में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या लुढ़ककर पांच हजार से कम हो गई. बिहार में ब्लैक फंगस से अब तक 76 की मौत, 333 मरीज उपचाराधीन

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से खुद इसकी घोषणा करते हुए ट्वीट करते हुए लिखा ''कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की गई. अगले 1 सप्ताह तक अर्थात 16 जून से 22 जून तक प्रतिबंधों में ढील देते हुए अब सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय शाम 5 बजे तक और दुकाने एवं प्रतिष्ठान शाम 6 बजे तक खुली रहेगी. जबकि रात्रि कर्फ्यू (नाइट कर्फ्यू) रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा.”

पिछले हफ्ते ही बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी होने के बाद नीतीश कुमार ने राज्य में लॉकडाउन समाप्त कर दिया था. हालांकि भीडभाड से बचने की सलाह देते हुए उन्होंने कई प्रतिबंध जारी रखे थे. उन्होंने लॉकडाउन खत्म करते हुए शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रखने का निर्णय लिया था. जबकि 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी एवं निजी कार्यालय 4 बजे अपराह्न् तक खोलने की अनुमति दी थी. दुकान खुलने की अवधि 5 बजे अपराह्न् तक बढ़ा दी थी.

राज्य में फ़िलहाल शैक्षणिक संस्थान बंद रखे गए है और आनलाईन शिक्षण कार्य जारी है. निजी वाहन चलने की अनुमति पहले से ही दी गई है. उल्लेखनीय है कि बिहार में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या पर अंकुष लगाने के लिए राज्य में पांच मई से लॉकडाउन लगाया गया था, जिसके आपदा प्रबंधन समूह की बैठक के बाद समय-समय पर इसे विस्तारित किया जाता रहा.

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार में रिकवरी रेट अब 98.01 प्रतिशत तक पहुंच गया है. राज्य में 13 कोरोना संक्रमितों की मौत होने के बाद राज्य में अब संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 9,505 तक पहुंच गया है. बिहार में रविवार को 487 नए संक्रमितों की पहचान हुई थी.