Bihar Politics: JDU ने चिराग पासवान और तेजस्वी यादव को बताया फुंका हुआ कारतूस, कहा- दोनों नेता अब मिलकर जनता का मनोरंजन करें तो ही अच्छा है

नीरज कुमार ने ट्वीट कर लिखा, अगर दो फुटे कारतूस साथ भी आ जाएं तो भी नतीजा सिफर ही होता है. उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि अघोषित तौर पर 2020 विधानसभा चुनाव में साथ आने का नतीजा क्या हुआ? बाकी दोनों फुंके कारतूस अब मिलकर जनता का मनोरंजन करें तो अच्छा ही है.

Bihar Politics: JDU ने चिराग पासवान और तेजस्वी यादव को बताया फुंका हुआ कारतूस, कहा- दोनों नेता अब मिलकर जनता का मनोरंजन करें तो ही अच्छा है
चिराग पासवान व तेजस्वी यादव (Photo Credits PTI)

पटनाः बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) में हुई फूट के बाद चिराग पासवान (Chirag Paswan) फिलहाल अकेले पड़ गए हैं. ऐसे में चिराग पासवान कई बार आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का तारीफ किया. वहीं चिराग पासवान ने एलजेपी में फूट के पीछे जेडीयू को जिम्मेदार ठहराते हुए नीतीश कुमार के खिलाफ हमला करे रहे हैं. चिराग का कहना है कि बिहार में नीतीश कुमार की सरकार जल्द ही गिरने वाली है. इसके लिए नीतीश कुमार को तैयार रहना चाहिए. एलजेपी नेता चिराग पासवान के इन्हीं बयानों को लेकर जेडीयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार (Niraj Kumar) ने ट्वीट कर चिराग पासवान के साथ ही तेजस्वी यादव पर पर निशाना साधा है. हालांकि उन्होंने अपने ट्वीट में दोनों नेताओं का नाम नहीं लिया है.

नीरज कुमार ने ट्वीट कर लिखा, अगर दो फुटे कारतूस साथ भी आ जाएं तो भी नतीजा सिफर ही होता है. उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि अघोषित तौर पर 2020 विधानसभा चुनाव में साथ आने का नतीजा क्या हुआ? बिहार को नीतीश कुमार जैसा मेहनती और दूरदर्शी नेता पसंद है. बाकी दोनों फुंके कारतूस अब मिलकर जनता का मनोरंजन करें तो अच्छा ही है. यह भी पढ़े: Bihar: टूट गई लोक जनशक्ति पार्टी, रामविलास पासवान के निधन के बाद बेटे चिराग को मिली थी कमान, चाचा पशुपति कुमार पर लगा है फूट डालने का आरोप

जेडीयू नेता नीरज कुमार की ट्वीट:

बता दें कि एलजेपी में फूट के बाद चिराग पासवान अपने चचा पशुपति पारस पर हमला करने के साथ ही जेडीयू के खिलाफ भी लगातार हमलावर है. उनका मानना है कि जेडीयू की वजह से ही उनके पार्टी में बगावत हुई हैं. इसके पीछे नीतीश कुमार हैं.


संबंधित खबरें

Pahalgam Terror Attack: पानी के बिना पाकिस्तान की बर्बाद होंगी फसलें, भुखमरी से मचेगा हाहाकार: मेजर जनरल बंसल

Bihar Politics: 'हम एनडीए के साथ हैं और आगे भी रहेंगे', नीतीश कुमार ने फिर दिया भरोसा

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद कश्मीरी छात्रों की बढ़ी मुश्किलें, देशभर में झेलना पड़ रहा गुस्सा

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों के पोस्टर जारी किए, सूचना देने वालों को 20-20 लाख का इनाम

\