पटनाः बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) में हुई फूट के बाद चिराग पासवान (Chirag Paswan) फिलहाल अकेले पड़ गए हैं. ऐसे में चिराग पासवान कई बार आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का तारीफ किया. वहीं चिराग पासवान ने एलजेपी में फूट के पीछे जेडीयू को जिम्मेदार ठहराते हुए नीतीश कुमार के खिलाफ हमला करे रहे हैं. चिराग का कहना है कि बिहार में नीतीश कुमार की सरकार जल्द ही गिरने वाली है. इसके लिए नीतीश कुमार को तैयार रहना चाहिए. एलजेपी नेता चिराग पासवान के इन्हीं बयानों को लेकर जेडीयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार (Niraj Kumar) ने ट्वीट कर चिराग पासवान के साथ ही तेजस्वी यादव पर पर निशाना साधा है. हालांकि उन्होंने अपने ट्वीट में दोनों नेताओं का नाम नहीं लिया है.
नीरज कुमार ने ट्वीट कर लिखा, अगर दो फुटे कारतूस साथ भी आ जाएं तो भी नतीजा सिफर ही होता है. उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि अघोषित तौर पर 2020 विधानसभा चुनाव में साथ आने का नतीजा क्या हुआ? बिहार को नीतीश कुमार जैसा मेहनती और दूरदर्शी नेता पसंद है. बाकी दोनों फुंके कारतूस अब मिलकर जनता का मनोरंजन करें तो अच्छा ही है. यह भी पढ़े: Bihar: टूट गई लोक जनशक्ति पार्टी, रामविलास पासवान के निधन के बाद बेटे चिराग को मिली थी कमान, चाचा पशुपति कुमार पर लगा है फूट डालने का आरोप
जेडीयू नेता नीरज कुमार की ट्वीट:
दो फुटे कारतूस साथ आ भी जाएं तो भी नतीजा सिफ़र ही होता है। अघोषित तौर पर 2020 विधानसभा चुनाव में साथ आने का नतीजा क्या हुआ?
बिहार को @NitishKumar जी जैसा मेहनती और दूरदर्शी नेता पसंद है।
बाकी दोनों फुंके कारतूस अब मिलकर जनता का मनोरंजन करें तो अच्छा ही है।
— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) July 11, 2021
बता दें कि एलजेपी में फूट के बाद चिराग पासवान अपने चचा पशुपति पारस पर हमला करने के साथ ही जेडीयू के खिलाफ भी लगातार हमलावर है. उनका मानना है कि जेडीयू की वजह से ही उनके पार्टी में बगावत हुई हैं. इसके पीछे नीतीश कुमार हैं.