Bihar Lightning Strike: बिहार में पिछले 24 घंटों में आकाशीय बिजली से 12 लोगों की मौत, सीएम नीतीश कुमार ने किया मुआवजे का ऐलान
बिहार में पिछले 24 घंटों में आकाशी बिजली गिरने से 12 लोगों की जान गई है. हादसे में जान गांवानें वालों के प्रति प्रदेश के सीएम नीतीश कुमार ने शोक संवेदना जताने के साथ ही मृतक परिवारों को अनुग्रह राशि की घोषणा की है.
Bihar Lightning Strike: बिहार में मानसून के बीच हादसे भी हो रहे हैं. प्रदेश में जारी बारिश के बीच एक के बाद एक पिछले 24 घंटों में आकाशी बिजली गिरने से 12 लोगों की जान गई है. हादसे के बाद इन परिवार के लोगों की जान गई है. उनके घर के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. हादसे में जान गांवानें वालों के प्रति प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने शोक संवेदना जताने के साथ ही मृतक परिवारों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है.
सीएम नीतीश कुमार ने अपने सोशल अकाउंट एक्स पर लिखा, वज्रपात से नालंदा में 2, वैशाली में 1, भागलपुर में 1, सहरसा में 1, रोहतास में 1, सारण में 1, जमुई में 1, भोजपुर में 1 एवं गोपालगंज में 1 व्यक्ति की मृत्यु दुःखद. शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है. वहीं आगे सीएम नीतीश कुमार ने लिखा. मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रू॰ अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा. यह भी पढ़े: Bihar Lightning Strikes: बिहार में आकाशी बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत, CM नीतीश कुमार ने मृतक परिजनों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह की घोषणा की
सीएम नीतीश कुमार ने मृतक परिवारों के प्रति जताया दुख:
वहीं नीतीश कुमार ने प्रदेश में जारी बारिश को लेकर लोगों से अपील की है कि खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें. खराब मौसम में घरों में रहें, और सुरक्षित रहें.