Bihar: लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद घर में बेहोश होकर गिरे, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव देखने पहुंचे
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू यादव (Lalu Yadav) के बड़े तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) की तबियत शनिवार को अचानक से बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें आनन- फानन में एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल ले जाया गया. वहीं इस खबर उनकी मां राबड़ी देवी और छोटे भाई तेजस्वी यादव को मिलने के बाद वे तुरंत अस्पताल पहुंचे.
पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू यादव (Lalu Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) की तबियत शनिवार को अचानक से बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में एम्बुलेंस के साथ ही डॉक्टर को बुलाया गया. इस बीच इसकी सूचना मिलने के बाद उनकी मां राबड़ी देवी (Rabri Devi) और छोटे भाई तेजस्वी यादव उनके आवास पर मिलने के लिए पहुंचे.
खबरों के अनुसार तेज प्रताप शनिवार सुबह वे अपनी मां राबड़ी देवी के आवास पर गए हुए थे. वहां से घर वापस आने के बाद उनके घर के बार पार्टी के कार्यकर्ताओं का मिलने को लेकर भीड़ लगी हुई थी. वे पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलने ही रहे थे कि चक्कर आने पर घर में जैसे ही वापस आए घर में बेहोश होकर गिर पड़े. यह भी पढ़े: Bihar Assembly Elections 2020: बिहार चुनाव से पहले RJD में घमासान, तेजप्रताप पिता लालू यादव से मिलने गए रांची
इस बीच, महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस होने जा रही हैं. जिसमें बिहार चुनावों को लेकर सीटों के बंटवारे की घोषणा हो सकती है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में महागठबंधन के सभी दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. चर्चा है कि राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के बीच खींचतान के बाद शुक्रवार को सीटों पर सहमति बन गई और एक फॉर्मूला भी तैयार कर लिया गया है.