बिहार: किशनगंज से कांग्रेस सांसद असरारुल हक कासमी का निधन

बिहार से एक बड़ी खबर है. किशनगंज से कांग्रेस सांसद मौलाना असरारुल हक कासमी का शुक्रवार को निधन हो गया. उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने के कारण हुई. असरारुल हक कासमी सांसद होने के साथ वो एक जाने-माने इस्लामिक स्कॉलर थे

असरारुल हक कासमी (Photo Credits Twitter)

पटना: बिहार से एक बड़ी खबर है. किशनगंज से कांग्रेस सांसद मौलाना असरारुल हक कासमी का शुक्रवार को निधन हो गया. उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने के कारण हुई. असरारुल हक कासमी सांसद होने के साथ वो एक जाने-माने इस्लामिक स्कॉलर थे. बता दें कि 76 साल के असरारुल हक गुरुवार रात को एक सभा में शामिल हुए थे. उसके बाद उनकी तबियत अचानक से बिगड़ गई और निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव ताराबाड़ी में किया जाएगा.

बता दें कि सांसद मौलाना असरारुल हक कासमी ने 2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट से किशनगंज सीट से जीत हासिल की थी. इससे पहले उन्हें लगातार पांच बार हार का सामना करना पड़ा था. एक बार जीत दर्ज करने के बाद उन्होंने 2014 में मोदी लहर के बीच भी जीत हासिल की. और बीजेपी के दिलीप कुमार जैसवाल को एक लाख वोटों के बड़े अंतर से हराया. यह भी पढ़े: DMK नेता करुणानिधि के अंतिम दर्शन के दौरान मची भगदड़, 2 की मौत, 35 लोग घायल

मौलाना असरारुल हक कासमी सांसद रहने के अलावा ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के भी सदस्य थे और ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल के फाउंडर मेंबर भी थे.

Share Now

\