Bihar: नीतीश कुमार के गृह जिले में बदमाशों ने जदयू विधायक पर तान दी पिस्तौल

बिहार सरकार भले ही कानून व्यवस्था को लेकर खुद की पीठ थपथपाती रही है, लेकिन अपराधियों का मनोबल कितना बढ़ गया है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आम तो आम अब विधायक भी अपराधियों के निशाने पर हैं.

(Photo Credit : Twitter)

बिहारशरीफ, 28 अक्टूबर : बिहार सरकार भले ही कानून व्यवस्था को लेकर खुद की पीठ थपथपाती रही है, लेकिन अपराधियों का मनोबल कितना बढ़ गया है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आम तो आम अब विधायक भी अपराधियों के निशाने पर हैं. ऐसा ही एक मामला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा से सामने आया है, जहां उनकी ही पार्टी जदयू के विधायक कृष्ण मुरारी शरण का अपराधियों से सामना हो गया. अपराधियों ने विधायक पर पिस्तौल तान दी. गनीमत रही कि अपराधियों ने फायरिंग नहीं की.

बताया जाता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 31 अक्टूबर को नालंदा जिले के पटेल कॉलेज आ रहे हैं. उन्हीं के कार्यक्रम के सिलसिले में हिलसा क्षेत्र के विधायक कृष्ण मुरारी शरण शुक्रवार शाम कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर लौट रहे थे. पटेल कॉलेज से थोड़ी दूरी पर हथियार से लैस 2 बाइक पर सवार पांच से छह अपराधी अचानक उनकी गाड़ी के आगे आ गए और उन्हें रुकवाया. यह भी पढ़ें : कौशांबी में बूंदी कारखाने में आग लगने और गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से इमारत ध्वस्त, दो कार जलकर खाक

इसके पहले कि कोई कुछ समझ पाता अपराधियों ने उन पर पिस्तौल तान दी, साथ ही विधायक और अन्य लोगों से अभद्र भाषा में बोलने लगे. इसके बाद जब विधायक के अंगरक्षक गाड़ी से बाहर उतरे तो अपराधी भाग गए. पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि इस मामले की जांच के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है. गठित टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान कौशिक नगर निवासी जोधी यादव और अमित कुमार के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि शेष लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों का पूर्व में अपराधिक इतिहास भी रहा है.

Share Now

\