Bihar: जमुई में अवैध संबंध के शक में पति ने की पत्‍नी और पुत्री की गला रेतकर हत्‍या की, आरोपी फरार

बिहार के जमुई थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात घरेलू विवाद में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और पुत्री की गला रेतकर हत्या कर दी और फरार हो गया. सूत्रों के मुताबिक पति को अपनी पत्नी पर अवैध संबंध का शक था, जिस कारण दोनों में विवाद होता रहता था. पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि जमुई थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मुहल्ला प्रमोद तांती ने एक धारदार हथियार से गला रेतकर अपनी पत्नी रीता देवी (27) और पुत्री ज्योति कुमारी (8) की हत्या कर दी. जमुई के थाना प्रभारी चंदन कुमार ने आईएएनएस को बताया कि, सुबह ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस के पूछताछ के क्रम में आरोपी के पांच वर्षीय पुत्र ने बताया कि उसने अपने पिता को हत्या करते देखा है.

Close
Search

Bihar: जमुई में अवैध संबंध के शक में पति ने की पत्‍नी और पुत्री की गला रेतकर हत्‍या की, आरोपी फरार

बिहार के जमुई थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात घरेलू विवाद में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और पुत्री की गला रेतकर हत्या कर दी और फरार हो गया. सूत्रों के मुताबिक पति को अपनी पत्नी पर अवैध संबंध का शक था, जिस कारण दोनों में विवाद होता रहता था. पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि जमुई थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मुहल्ला प्रमोद तांती ने एक धारदार हथियार से गला रेतकर अपनी पत्नी रीता देवी (27) और पुत्री ज्योति कुमारी (8) की हत्या कर दी. जमुई के थाना प्रभारी चंदन कुमार ने आईएएनएस को बताया कि, सुबह ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस के पूछताछ के क्रम में आरोपी के पांच वर्षीय पुत्र ने बताया कि उसने अपने पिता को हत्या करते देखा है.

देश IANS|
Bihar: जमुई में अवैध संबंध के शक में पति ने की पत्‍नी और पुत्री की गला रेतकर हत्‍या की, आरोपी फरार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

पटना:- बिहार के जमुई थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात घरेलू विवाद में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और पुत्री की गला रेतकर हत्या कर दी और फरार हो गया. सूत्रों के मुताबिक पति को अपनी पत्नी पर अवैध संबंध का शक था, जिस कारण दोनों में विवाद होता रहता था. पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि जमुई थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मुहल्ला प्रमोद तांती ने एक धारदार हथियार से गला रेतकर अपनी पत्नी रीता देवी (27) और पुत्री ज्योति कुमारी (8) की हत्या कर दी. जमुई के थाना प्रभारी चंदन कुमार ने आईएएनएस को बताया कि, सुबह ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस के पूछताछ के क्रम में आरोपी के पांच वर्षीय पुत्र ने बताया कि उसने अपने पिता को हत्या करते देखा है.

थाना प्रभारी ने बताया कि करीब 10 दिन पूर्व आरोपी प्रमोद ने भी जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश भी की थी, लेकिन इलाज के बाद वह ठीक हो गया था. पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. कुमार ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बता दें कि इससे पहले सीवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और पांच बच्चों को फसुली से वार कर हत्या कर दी थी. Uttar Pradesh: यूपी के मिर्जापुर में तीन चचेरे भाइयों की मिली लाश, जगंल में गए थे बैर खाने.

बता दें कि बलहा अलिमर्दनपुर गांव में सोमवार की आधी रात अवधेश चौधरी ने अपनी पत्नी और पांच बच्चों को फसुली से काट डाला. इस घटना में चार बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई है वहीं पत्नी और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है। मरने वालों में तीन बेटे और एक बेटी है. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change