Bihar New Cabinet: बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) नया इतिहास रचते हुए सोमवार को सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ ही उन्हें मिलकर कुल 14 मंत्रियों ने शपथ लिया. शपथ ग्रहण के दूसरे ही दिन नीतीश कुमार कैबिनेट मंत्रियों (Cabinet Ministers) की अपने आवास पर बैठक बुलाई. जिसमें सरकार चलाने के लिए सभी मंत्रियों के विभागों का बंटवारा किया गया. वहीं सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में तय हुआ है कि 23 से 27 नवंबर तक विधानसभा का सत्र बुलाया जाएगा.
वहीं विधानसभा का सत्र शुरू होने के बाद नवनिर्वाचित विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी. ये शपथ उन्हें प्रोटेम स्पीकर दिलाएंगे. कहा जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को प्रोटेम स्पीकर बनाया जाने वाला हैं. वे नवनिर्वाचित सभी विधयाकों को शपथ दिलवाएंगे. यह भी पढ़े: Nitish Kumar’s Cabinet List: नीतीश कुमार ने सीएम के रूप में 7वीं बार ली शपथ, JDU, BJP के साथ जीतन राम मांझी की पार्टी हम से उनके बेटे और VIP प्रमुख मुकेश सहनी बने मंत्री
यहां जानें किस मंत्री को किस विभाग की दी गई जिम्मेदारी:
सीएम नीतीश कुमार: गृह, विजिलेंस, सामान्य प्रशासन
विजय कुमार चौधरी: ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य, जल संसाधन, PRD, संसदीय कार्य
बिजेंद्र प्रसाद यादव: ऊर्जा, फूड,प्लानिंग, एक्साइज
अशोक चौधरी: भवन निर्माण एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय
मेवालाल चौधरी: शिक्षा मंत्री
बीजेपी:
तारकिशोर प्रसाद: सुशील मोदी जितने विभाग देख रहे थे वे सभी मंत्रालय जैसे वित्त, वाणिज्य एवं अन्य प्रमुख मंत्रालय
रेणु देवी : पंचायती राज,ओबीसी,EBC और उद्योग
अमरेंद्र प्रताप सिंह: कृषि,सहकारिता और गन्ना उद्योग
मंगल पांडेय: स्वास्थ्य मंत्रालय और सड़क एंव परिवहन मंत्रालय
रामसूरत राय: राजस्व एवं भूमि सुधार
रामप्रीत पासवान: PHED
जीवेश मिश्रा: पर्यटन,श्रम और खान एवं भूतत्व
रामसूरत राय: राजस्व एवं भूमि सुधार
शीला कुमारी: परिवहन विभाग
वीआईपी:
मुकेश सहनी: पशुपालन
हम:
संतोष मांझी
बता दें कि एनडीए एक बार बिहार में सत्ता में जरूर वापसी कर ली हैं. लेकिन कहा जा रहा है सरकार के सामने बेरोजगारी और दूसरे अन्य मुद्दों को लेकर सीएम नीतीश कुमार के सामने कई बड़ी चुनौती होगी. क्योंकि एनडीए में बीजेपी के साथ ही जेडीयू ने बिहार के मतदाओं से ढेर सारे वादे किये है. जिन्हें पूरा नहीं करने पर विपक्ष में आरजेडी और कांग्रेस उन्हें कदम कदम पर घेरने की कोशिश करेंगी.