बिहार: मेहनताना मांगने पर कामगार को उतारा मौत के घाट, हत्या के मामले में तीन भाईयों सहित चार लोगों को उम्रकैद की सजा

बिहार के बेतिया की एक अदालत ने काम का मेहनताना मांगने पर पीट-पीट कर कामगार की हत्या किए जाने के मामले में तीन भाईयों सहित चार लोगों को बृहस्पतिवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई...

जेल (प्रतीकात्मक तस्वीर)

बेतिया :  बिहार के बेतिया की एक अदालत ने काम का मेहनताना मांगने पर पीट-पीट कर कामगार की हत्या किए जाने के मामले में तीन भाईयों सहित चार लोगों को बृहस्पतिवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई . अधिकारियों ने बताया कि विनोद चौधरी, उनके दो भाईयों रामेश्वर चौधरी (Rameshwar chaudhary) और सुबोध चौधरी (Subodh Chaudhary) तथा प्रेम चौधरी ने पेशे से रसोईया बीर बहादुर महतो की 2010 में उस समय हत्या कर दी जब उसने एक शादी में खाना बनाने के एवज में भुगतान करने की मांग की.

उन्होंने बताया कि पश्चिम चंपारण के बहुरवा गांव स्थित विनोद के घर शादी में खाना बनाने के लिए महतो को 1,500 रुपया देने पर बात बनी थी लेकिन भुगतान की बजाए लाठी, पत्थर और ईंटों से उसकी पिटाई की गई. इलाज के दौरान बेतिया के एम जे के अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें: बिहार: नालंदा जिले के दीपनगर में पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस

अतिरिक्त लोक अभियोजक जयशंकर तिवारी ने बताया कि अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एडीजे) (आठ) सुरेन्द्र प्रसाद की अदालत ने चार लोगों को दोषी पाया और उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई.

Share Now

\