Bihar: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया- ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत 5 वर्षों में बिहार को 7,286 करोड़ रुपये मिले
सुशील मोदी (Photo Credits: ANI)

पटना: केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (Rural Health Mission) के तहत बिहार (Bihar) को पिछले पांच वर्षों में 7286.32 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए गए हैं. राज्यसभा सदस्य और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) के एक सवाल के जवाब में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री डॉ भारती पवार (Bharti Pawar) ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) के तहत वर्ष 2021-22 में बिहार को उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) और मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के बाद सर्वाधिक 2026.69 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. Bihar: बिहार में संदिग्ध स्थिति में 8 की मौत, जहरीली शराब पीने से मरने की आशंका

इसी प्रकार राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत पिछले वर्ष ( 2020-21) बिहार को 1803.05 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए गए थे. उन्होंने कहा, पिछले 5 वर्षों ( 2016-17 से 2020-21) में ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत बिहार को 7286.32 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए गए हैं.

मोदी के एक अन्य सवाल के जवाब में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री डॉ भागवत किशनराव कराड ने बताया कि वर्ष 2020-21 में विनिवेश से 2 लाख 10 हजार करोड़ रुपये उपलब्ध होने का अनुमान किया गया था, उसके विरुद्ध 32,845 करोड़ रुपये ही प्राप्त हो सके.

उन्होंने कहा कि वर्ष 2021-22 में विनिवेश से 1 लाख 75 हजार करोड़ रुपये उपलब्ध होने का अनुमान है. एलआईसी अधिनियम में संशोधन कर दिया गया है और शीघ्र ही उसका आईपीओ बाजार में आने वाला है.