बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में सोमवार की सुबह एक धमाके में 5 लोग घायल हो गए. घटना गांधी मैदान थाना इलाके के दलदली रोड (Daldali road) की है, जहां एक मकान में विस्फोट हुआ. पुलिस के मुताबिक घर में रखे बम में धमाका हुआ है. धमाका इतना जोरदार था कि इससे दो मकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. इस ब्लास्ट में पांच लोग जख्मी हुए हैं, जिनको इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है. घटना के बाद पुलिस-प्रशासन हरकत में आ गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक के बाद एक दो जोरदार धमाके हुए. धमाके की गूंज दूर तक सुनाई दी.
मौके पर मौजूद मकान के मालिक ने बताया कि घर के जिस हिस्से में धमाका हुआ है, उसमें किरायेदार रहते हैं. वह ऑटो चलाता है. मकान में किरायेदार पिछले 6 महीने से रह रहा था. मकान मालिक ने बताया कि किरायदार के बारे में उतनी जानकारी नहीं है.
बम ब्लास्ट से हडकंप-
Bihar: Five people injured in an explosion at a house in Patna. Police say, "It seems a bomb that had been kept at this house exploded, damaging two houses. Injured people have been shifted to a hospital". pic.twitter.com/b2EG4zDgIt
— ANI (@ANI) February 10, 2020
स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाका होते ही इलाके में अफरातफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे. धमाका इतना जोरदार था कि आस-पास के 3 घर भी डैमेज हो गए हैं. इस ब्लास्ट में पांच लोग जख्मी हुए हैं, जिनको इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है. मिली जानकारी के अनुसार घायलों में से एक महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है.
बम धमाके के कारण जहां कमरे की दीवार, दरवाजा भी टूट गया. साथ ही आसपास के इलाके के मकान की खिड़कियां भी चिटक गईं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पटना के सिटी एसपी डी अमरकेश ने पहले इस ब्लास्ट को बम की बजाय सिलेंडर ब्लास्ट बताया है.