बिहार: वर्चस्व को लेकर 2 गुटों में फायरिंग, 1 की मौत, 5 घायल

बिहार के मुंगेर जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र में बुधवार की रात दो गुटों में जमकर चली गोली में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए. घायलों में बिहार पुलिस का एक जवान और एम महिला भी शामिल है. घायल पुलिस का जवान छुट्टी में घर आया था.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits-IANS)

मुंगेर, 18 नवंबर: बिहार (Bihar) के मुंगेर जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र में बुधवार की रात दो गुटों में जमकर चली गोली में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए. घायलों में बिहार पुलिस का एक जवान और एम महिला भी शामिल है. घायल पुलिस का जवान छुट्टी में घर आया था. Uttar Pradesh: यूपी में रिश्तेदार द्वारा अवैध संबंध को लेकर व्यक्ति की हत्या

पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि संदलपुर में निराला यादव और जीतू यादव के बीच वर्चस्व को लेकर पुराना विवाद है. बुधवार की रात संदलपुर निवासी जीतू यादव के घर सगाई का आयोजन किया गया था. इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों गुट आपस में भिड़ गए और मामला गोलीबारी तक पहुंच गया. पुलिस के मुताबिक, दोनों ओर से करीब 20 से 25 राउंउ गोलियां चली है, जिसमें जीतू यादव पक्ष के राजीव यादव के सिर पर गोली लगने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

इस घटना में दोनों पक्षों की ओर से पांच अन्य लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में अरविंद यादव भी शामिल हैं, जो बिहार पुलिस के जवान है और छुट्टी में घर आए हुए थे. घटना की सूचना के बाद कोतवाली और कासिम बाजार पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस के अधिकारी प्रथम दृष्टया पुराने विवाद में गोलीबारी की बात कह रहे हैं. अधिकारी का कहना है कि कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है.

Share Now

\