बिहार: सिलेंडर का रेग्युलेटर बंद न करना पड़ा महंगा, गैर रिसाव के कारण लगी आग में झुलसकर महिला और उसकी 2 बेटियों की मौत
बिहार के सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर रात एक घर में रसोई गैस के रिसाव से लगी आग में झुलसकर मां और उसकी दो बच्चियों की झुलसकर मौत हो गई.
छपरा: रसोई घर में लगे गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) का रेग्युलेटर (Regulator) बंद न करना एक महिला और उसकी दो बेटियों के लिए काफी महंगा साबित हुआ. दअरसल, बिहार (Bihar)के सारण जिले (Saran District) के दाउदपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर रात एक घर में रसोई गैस के रिसाव से लगी आग (Fire) में झुलसकर मां और उसकी दो बच्चियों की झुलसकर मौत हो गई. दाउदपुर के थाना प्रभारी एस के चौधरी ने आईएएनएस को शुक्रवार को बताया कि मोहम्मद बावीद अंसारी की पत्नी सबारा बीबी (35) अपने दो बच्चियों को लेकर रात घर में सो रही थी.
जानकारी के अनुसार, रात में सोने जाने से पहले जल्दबाजी में खाना बनाने के बाद वो रसोई गैस सिलेंडर का रेगुलेटर बंद करना भूल गई और गैस रिसाव होता रहा. यह भी पढ़ें: मुंबई: बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग, दो की मौत
कहा जा रहा है कि कमरे में जल रही लालटेन की वजह से गैस रिसाव के कारण घर में आग लग गई और सो रही मां और बेटियों की मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है.
उन्होंने बताया कि मृतकों में सबारा बीबी तथा उनकी दो पुत्रियां सबीना खातून (5) व सामिया खातून (2) हैं. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.