मुंबई: बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग, दो की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के अंधेरी इलाकें में बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लगने की खबर आ रही है. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. घटना की अधिक जानकरी का इंतजार किया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक मुंबई के अंधेरी में वीरा देसाई रोड पर 21 मंजिला इमारत की 10वीं और 12वीं मंजिल पर आग लगी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की कई गाड़िया पहुंची. बताया जा रहा है कुछ लोग दसवीं मंजिल के एक फ्लैट में फंस गए. जिनमें से तीन को बचा लिया गया. मगर आग  बुझाने के बाद उसी फ्लैट से दो लोगों के शव बरामद हुए.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार आग करीब रात 8:30 बजे ओबेरॉय टॉवर के पास के एक एसआरए बिल्डिंग में लगी. यह लेवल-2 की आग बताई जा रही है. फायर ब्रिगेड की टीम ने लगभग 10 बजे आग पर काबू पा लिया. शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल जांच जारी है.

गौरतलब हो कि बीते 11 नवंबर को दक्षिण मुंबई में शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज की नौवीं मंजिल पर आग लग गई थी, हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक कोलाबा में रीगल सिनेमा के पास स्थित 10 मंजिला इमारत में रविवार को दोपहर बाद आग भड़की. फायर ब्रिगेड के कर्मी मौके पर पहुंचे और कुछ घंटों में आग पर काबू पाया.