Bihar: पटना रेलवे स्टेशन के पास होटल में लगी आग, काबू पाने की कोशिश जारी
बिहार की राजधानी पटना के रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार को एक बहुमंजिला होटल में आग लग गई. चल रही पछुआ हवा के कारण आग तुरंत पूरे होटल में फैल गई.
पटना, 25 अप्रैल : बिहार की राजधानी पटना के रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार को एक बहुमंजिला होटल में आग लग गई. चल रही पछुआ हवा के कारण आग तुरंत पूरे होटल में फैल गई. पुलिस के मुताबिक, पटना जंक्शन के पास एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गई. आग लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और अग्निशमन दस्ते की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया गया. कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई इस दुर्घटना में कुछ लोगों के फंसे होने की भी आशंका जताई गई है. फंसे लोगों को निकाला जा रहा है. यह भी पढ़ें : Manish Kashyap Joins BJP: भाजपा में शामिल हुए बिहार के चर्चित यूटूबर मनीष कश्यप
आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. आग से बड़ी क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि सड़क के किनारे खड़ी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है. उल्लेखनीय है कि भीषण गर्मी और तेज पछुआ हवा के कारण बिहार में लगातार आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं.