बिहार: टूरिस्ट वीजा पर आए 9 बांग्लादेशियों के खिलाफ FIR, तबलीगी जमात में शामिल होकर दे रहे थे धार्मिक उपदेश
तबलीगी जमात/ फाइल फोटो (Photo Credits: PTI)

दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज (Nizamuddin Markaz) में आयोजित तबलीगी जमात (tablighi jamaat) के जलसे में शामिल हुए लोगों के कारण देशभर में कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा हुआ है. विदेशों से आए तबलीगी जमात में शामिल होने विदेशी नागरिकों को सलाखों के पीछे पहुंचाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. देश के हर राज्य में इनके खिलाफ कर्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में पर्यटक वीज़ा पर भारत आए 9 बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ समस्तीपुर में FIR दर्ज़ की गई. बिहार पुलिस के मुताबिक वे तबलीगी जमात के तहत धार्मिक उपदेशों में शामिल पाए गए थे और वे किराए के मकान में रह रहे थे, मकान मालिक के खिलाफ भी FIR की गई है. सभी लोग बिहार के समस्तीपुर में रह रहे थे.

बता दें कि बिहार के विभिन्न जिलों से पुलिस ने तबलीगी जमात से जुड़े 57 विदेशी नागरिकों को वीजा नियमों का उल्लंघन करने के मामले में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था. किर्गिस्तान निवासी कुल 17 लोग पर्यटन वीजा पर भारत आए थे और वीजा नियम का उल्लंघन करते हुए धार्मिक प्रचार कार्य कर रहे थे. बक्सर जिले से पुलिस ने जमात में शामिल रहे 11 विदेशी नागरिकों को वीजा नियम का उल्लंघन करने के मामले में गिरफ्तार किया है जिनमें सात इण्डोनेशिया और चार मलेशिया के निवासी हैं.

ANI ट्वीट:- 

बता दें कि कोरोना वायरस के प्रकोप से बिहार भी अछुता नहीं है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 70 हो गई है, आज 4 और मामले सामने आए हैं. गौरतलब है कि ओमान से लौटे सिवान निवासी एक मरीज के संपर्क में बीते दिनों आने से अबतक 23 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. वहीं कतर से लौटे तथा 21 मार्च को बीमारी से मर चुके मुंगेर निवासी व्यक्ति के संपर्क में बीते दिनों में 64 व्यक्ति आए थे जिनमें से 55 के सैंपल जांच के लिए आरएमआरआई में भेजे गये थे, जिसमें से 11 में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है.