बिहार: गिरिराज सिंह के क्षेत्र में अस्पताल के बेड पर सो रहे थे कुत्ते, तेजस्वी बोले- पाकिस्तान भेजने में मस्त हैं केंद्रीय मंत्री
तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री और नवादा से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह व बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर निशाना साधा है.
बिहार (Bihar) में सरकारी अस्पतालों (Government Hospitals) की हालत की सच्चाई पेश करती एक तस्वीर सामने आई है. दरअसल, नवादा (Nawada) जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल के बेड पर कुत्ते आराम फरमाते दिखे. अस्पताल में मरीजों की जगह कुत्तों को आराम करने के लिए साफ-सुथरा बेड मिल रहा है. अस्पताल के वार्डों में कुत्ते और मरीज आस-पास लेटे देखे गए हैं. मरीज अक्सर इस तरह की शिकायत अस्पताल प्रबंधन से करते हैं लेकिन अब तक इस पर किसी ने संज्ञान नहीं लिया. बहरहाल, इस खबर के सामने आने के बाद बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने केंद्रीय मंत्री और नवादा से बीजेपी (BJP) सांसद गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) व बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey) पर निशाना साधा है.
तेजस्वी यादव ने गुरुवार को ट्वीट कर लिखा,' बिहार के नवादा सदर अस्पताल की दुर्लभ तस्वीर जहाँ मरीजों को बेड नहीं मिलते लेकिन कुत्ते बेड पर कब्जा कर आराम फ़रमाते है. यहां के सांसद सह केंद्रीय मंत्री हिंदुस्तानियों को पाकिस्तान भेजने में मस्त और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री दूसरे देश-प्रदेश घुमने और मौज मस्ती में व्यस्त है. यह भी पढ़ें- माया-अखिलेश से मुलाकात के पीछे ये है तेजस्वी यादव की चाल, कांग्रेस को होगा नुकसान
उधर, बेड पर कुत्तों के आराम करने का मामला तूल पकड़ने के बाद अस्पताल के प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. उमेश चंद्रा ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि इस मामले का पता लगाएंगे. ऐसा कैसे संभव हुआ और इसमें कौन लोग दोषी हैं, पता लगाकर जवाब मांगा जाएगा.