Bihar Diwas 2021: बिहार दिवस पर फिर पड़ी कोरोना वायरस की काली छाया, सभी सार्वजानिक कार्यक्रम रद्द, ऑनलाइन हो रहा आयोजन
आज यानी 22 मार्च को बिहार (Bihar) की स्थापना दिवस है. राज्यभर में हर साल बिहार दिवस के मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किये जाते है. हालांकि पिछले साल की तरह ही इस साल भी सभी सार्वजानिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं.
पटना: आज यानी 22 मार्च को बिहार (Bihar) की स्थापना दिवस है. राज्यभर में हर साल बिहार दिवस के मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किये जाते है. हालांकि पिछले साल की तरह ही इस साल भी सभी सार्वजानिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता को बिहार दिवस की बधाई दी है. वह आज सुबह 11 बजे जिलों को वीडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे और इस खास दिन को सांकेतिक रूप से मनाएंगे. Bihar Diwas 2021: मनोज बाजपेयी से लेकर पंकज त्रिपाठी तक, बॉलीवुड के इन कलाकारों ने रोशन किया बिहार का नाम
सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को ट्वीट कर कहा “बिहार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. बिहार का इतिहास गौरवशाली है और हम वर्तमान में अपने निश्चय से बिहार का गौरवशाली भविष्य तैयार कर रहे हैं. विकसित बिहार के सपने में भागीदारी के लिए मैं आप सभी का स्वागत करता हूं. जय हिंद-जय बिहार.”
राज्य सरकार ने इस बार बिहार दिवस समारोह की थीम “जल, जीवन, हरियाली” रखी गयी है. लेकिन कोरोना वायरस के पैर पसारते देख बिहार सरकार ने किसी भी तरह का सार्वजानिक कार्यक्रम नहीं करवाने का फैसला लिया है. हालांकि इस साल के आयोजन वर्चुअल तरीके से होंगे. ज्ञात हो कि पिछले साल भी कोरोना की वजह से बिहार दिवस समारोह का आयोजन नहीं किया जा सका था.
कोरोना वायरस संकट से पहले बिहार दिवस के मौके पर राज्यभर में तीन दिन का कार्यक्रम आयोजित किया जाता था. राजधानी पटना के गांधी मैदान में मुख्य कार्यक्रम और ज्ञान भवन और एसकेएम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होता था. जहां गायक, गजल गायक और नृत्यागनायें अद्भुत कला का प्रदर्शन कर समां बांध देते थे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना वायरस को लेकर हाल ही में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक बुलाई थी. बैठक के बाद मुख्य सचिव दीपक कुमार ने ऐलान किया कि बिहार सरकार ने महामारी को लेकर एहतियातन बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत स्कूल-कॉलेज 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं, और बिहार दिवस के कार्यक्रम भी रद्द कर दिए गए हैं. सरकार ने सभी स्पोर्ट्स, इवेंट्स और कल्चरल इवेंट को भी रद्द कर दिया है. बिहार में यह प्रतिबंध 31 मार्च तक लागू रहेगा.