Rhea Chakraborty Arrested By NCB: बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा- रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी ड्रग्स तस्करों के साथ उनके संबंधों को उजागर करती है
बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे (Photo Credits ANI)

पटना: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में कथित ड्रग्स एंगल को लेकर चल रही जांच के सिलसिले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को मंगलवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले रिया चक्रवर्ती से ड्रग मामले में लगातार तीसरे दिन एनसीबी के सामने पेश हुई. रिया चक्रवर्ती के गिरफ्तारी पर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे (Gupteshwar Pandey) का बयान आया है. उन्होंने कहा कि “यह पूरी तरह से साफ हो गया है कि रिया का ड्रग पेडलर के साथ संबंध था. इसलिए उनकी गिरफ्तारी हुई हैं.

ड्रग्स मामले में एनसीबी इसके पहले रिया चक्रवर्ती दो दिन पूछताछ कर चुकी हैं. सोमवार को फिर से, एनसीबी की दो टीमों ने उनसे आठ घंटे तक पूछताछ की थी. लगभग 19 घंटे की पूछताछ के बाद एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती को मंगलवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले सोमवार को खुद के निर्दोष होने का दावा करने वालीं अभिनेत्री पूछताछ के बाद बांद्रा पुलिस के पास गई और सुशांत की बहन प्रियंका सिंह के खिलाफ फर्जी मेडिकल पर्चा भेजने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई. यह भी पढ़े: Rhea Chakraborty Arrested by NCB: रिया चक्रवर्ती के वकील का विवादित बयान, कहा- उसकी गलती सिर्फ इतनी है कि उसने एक ड्रग एडिक्ट से प्यार किया

वहीं इसके पहले 5 सितंबर को, रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती, सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, उनके घर के हेल्पर दीपेश सावंत को गिरफ्तार किया गया और 9 सितंबर  तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया है.