Bihar Day-2023: बिहार दिवस पर पीएम मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह ने दी बधाई

बिहार दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के समृद्ध इतिहास और जीवंत संस्कृति के साथ-साथ बिहार के लोगों के लगन और कठिन परिश्रम का जिक्र करते हुए राज्य के लोगों को बधाई दी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ-साथ कई दिग्गज मंत्रियों और भाजपा नेताओं ने भी बिहार दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी है.

PM Narendra Modi (Photo Credit: Twitter/ANI)

नई दिल्ली, 22 मार्च : बिहार दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के समृद्ध इतिहास और जीवंत संस्कृति के साथ-साथ बिहार के लोगों के लगन और कठिन परिश्रम का जिक्र करते हुए राज्य के लोगों को बधाई दी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ-साथ कई दिग्गज मंत्रियों और भाजपा नेताओं ने भी बिहार दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार दिवस की बधाई देते हुए ट्वीट कर कहा, बिहार दिवस पर राज्य के अपने सभी भाई-बहनों को बहुत-बहुत बधाई! अपने समृद्ध इतिहास और जीवंत संस्कृति के लिए प्रसिद्ध बिहार के लोग देश के विकास के लिए हर क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दे रहे हैं. अपनी लगन और कठिन परिश्रम से उन्होंने एक विशेष पहचान बनाई है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार दिवस की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट कर कहा, सभी को बिहार दिवस की शुभकामनाएं. प्राचीन काल से ही बिहार भारतवर्ष की शिक्षा और नीतियों का केंद्र रहा है. अमित शाह ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व का जिक्र करते हुए आगे दावा किया कि, मोदी जी के नेतृत्व में हम भारत के इस सिरमौर की प्रतिष्ठा, संपन्नता और वैभव को पुनस्र्थापित करने के लिए संकल्पित हैं. प्रदेशवासियों की निरंतर खुशहाली की कामना करता हूं. यह भी पढ़ें : वैवाहिक दुष्कर्म को अपराध घोषित करने के अनुरोध वाली याचिकाओं पर नौ मई को सुनवाई करेगा न्यायालय

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बिहार दिवस की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट कर कहा, बिहार के सभी भाइयों एवं बहनों को बिहार दिवस को हार्दिक शुभकामनाएं. अपनी महान सांस्कृतिक विरासत और कला-संस्कृति के लिए देश और विदेश में एक विशिष्ट पहचान रखने वाला यह प्रदेश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता रहे.

Share Now

\