Bihar Cylinder Blast: रसोई गैस सिलेंडर में लगी आग, 20 से अधिक झुलसे, 8 की हालत गंभीर
Fire Photo Credits: FIle Image

मोतिहारी, 10 नवंबर : बिहार के पूर्वी चंपारण के पलनवा थाना क्षेत्र के एक घर में रिसाव के कारण रसोई गैस में सिलेंडर में आग लग गई. हादसे में पूरे घर में आग फैल गई. इससे 20 से अधिक लोग झुलस गए. घायलों मे आठ की हालत गंभीर बताई जाती है.

पुलिस के मुताबिक, पखनहिया गांव निवासी अच्छे लाल साह के घर में गुरुवार की रात रसोई गैस रिसाव हुआ, इससे घर में गैस भर गया. खाना बनाने के लिए जैसे ही गैस जलाने की कोशिश की गई, उसी दौरान गैस सिलेंडर में आग लग गई. हादसे में करीब 20 से अधिक लोग झुलस गए है, इनमें 8 लोगों की हालत गंभीर है. यह भी पढ़ें : Ram Mandir Abhishek: राम मंदिर अभिषेक के लिए विपक्षी नेताओं को भी किया जाएगा आमंत्रित

बताया जा रहा है कि गैस सिलेंडर में विस्फोट के कारण आग पूरे घर में फैल गई और घर के सभी लोग उसकी चपेट में आ गए. मामले कीजानकारी मिलते ही पलनवा थानाध्यक्ष ललन कुमार, सीओ मणिभूषण कुमार सदल बल पहुंचे और स्थिति का आकलन किया. इसके बाद कई झुलसे गए लोगों को बेतिया, रक्सौल, मोतिहारी के अस्पतालों में भेजा गया. आग पर काबू पा लिया गया है. पुलिस के मुताबिक, घायलों मे आठ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. मामले ने जांच कि जा रही है.