बिहार: CISF जवान ने ही दी थी अपनी पत्नी की हत्या की सुपारी, पुलिस ने 36 घंटों में ऐसे सुलझाई मर्डर, मिस्ट्री और थ्रिल से भरी ये कहानी
बिहार स्थित मुंगेर के दीपिका शर्मा हत्याकांड मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. यहां एक सीआईएसएफ के जवान ने अपनी पत्नी के कत्ल ऐसी साजिश रची जिसे सुनकर हर किसी के होश उड़ गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपनी पत्नी से बेइंतहा प्यार करने वाले सीआईएसएफ के जवान ने पत्नी की हत्या के लिए प्रोफेशनल किलर यानी शूटर्स (Shooters) को सुपारी दी थी.
बिहार स्थित मुंगेर के दीपिका शर्मा हत्याकांड मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. यहां एक सीआईएसएफ के जवान ने अपनी पत्नी के कत्ल ऐसी साजिश रची जिसे सुनकर हर किसी के होश उड़ गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपनी पत्नी से बेइंतहा प्यार करने वाले सीआईएसएफ के जवान ने पत्नी की हत्या के लिए प्रोफेशनल किलर यानी शूटर्स (Shooters) को सुपारी दी थी.
पुलिस ने जब इस मर्डर मिस्ट्री (Murder Mystery) का खुलासा किया तो उसे सुनकर हर कोई हैरान था क्योंकि पति ने ही इस पूरी साजिश को न केवल रचा था बल्कि आसानी से अंजाम तक भी पहुंचवा दिया.
Rajasthan: पत्नी ने की अपने ही पति की हत्या, प्यार में बन रहा था रुकावट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार के मुंगेर में पुलिस ने 36 घंटे के अंदर ही मर्डर मिस्ट्री की गुत्थी को न केवल सुलझाई बल्कि कातिलों को भी गिरफ्तार कर सलाख के पीछे डाल दिया. बता दें कि मुंगेर में बीती15 नवंबर को कासिम बाजार थाना क्षेत्र के चुआबाग इलाके में एक महिला की हत्या कर दी गई थी.
इस मामले में पुलिस ने 36 घंटे अंदर खुलासा करते हुए मृतका के पति सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया. कासिम बाजार थाना अंतर्गत मृतका दीपिका शर्मा की हत्या में संलिप्त 6 अभियुक्तों में से पांच अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है.
शूटर गौतम कुमार ने बताया कि सीआईएसएफ धनबाद में कार्यरत मृतका का पति अपनी पत्नी की हत्या कराना चाहता था जिसके लिए सौदा 1 लाख 20 हजार रुपए में तय हुआ और एडवांस में 20 हजार रुपए मिले थे. पुलिस के मुताबिक, सुमन कुमार करीब एक सप्ताह तक मृतका के ससुराल में रहा और देवर छोटू शर्मा के साथ रेकी की.
14 नवंबर को पूरी योजना तैयार कर ली गई जिसके बाद शौच जाने के समय पत्नी की हत्या करने का समय निश्चित किया गया. शौच जाने के दौरान सुमित कुमार के द्वारा शूटर गौतम को सूचित किया गया जिसमें तीनों शूटर गौतम, संजीव और पतलू घर की बाउंड्री पार कर अंदर घुसे और दीपिका की गोली मारकर हत्या कर दी.
बता दें कि इससे पहले 2017 में भी दीपिका शर्मा के मायके बरियारपुर में गोलीबारी की घटना हुई थी, उस समय मृतका 7 माह की गर्भवती थी. उक्त घटना में एक गोली उसके बाएं हाथ में लगी थी जिसके कारण उसका बाएं हाथ ने काम करना बंद कर दिया था. इसी के चलते मृतका के ससुराल वाले उसे नापसंद करने लगे थे.