बिहार के CM नीतीश कुमार और उनके सचिवों की Covid-19 की जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव

बिहार विधान परिषद के कार्यवाहक सभापति अवधेश नारायण सिंह (Awdesh Narayan Singh) की कोरोना वायरस (Coronavirus) रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने अपना भी सैंपल टेस्ट के लिए भेजा था. जांच के बाद सीएम नीतीश कुमार का रिपोर्ट निगेटिव आया है. दरअसल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना वायरस टेस्ट इसलिए कराया था. क्योंकि उन्होंने हाल ही में विधान परिषद के अध्यक्ष अवधेश नारायण सिंह के साथ एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. जिनका कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन सभी अधिकारियों को भी टेस्ट कराने के निर्देश दिया था जो उनके संपर्क में आए थे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Photo Credits: IANS)

बिहार विधान परिषद के कार्यवाहक सभापति अवधेश नारायण सिंह (Awdesh Narayan Singh) की कोरोना वायरस (Coronavirus) रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने अपना भी सैंपल टेस्ट के लिए भेजा था. जांच के बाद सीएम नीतीश कुमार और उनके सचिवों का रिपोर्ट निगेटिव आया है. दरअसल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना वायरस टेस्ट इसलिए कराया था. क्योंकि उन्होंने हाल ही में विधान परिषद के अध्यक्ष अवधेश नारायण सिंह के साथ एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. जिनका कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन सभी अधिकारियों को भी टेस्ट कराने के निर्देश दिया था जो उनके संपर्क में आए थे.

सभापति अवधेश नारायाण सिंह भी कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सीएम नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के भी कोरोना जांच के लिए नमूने लिए गए हैं. अवधेश नारायाण सिंह को पहले दो दिन तेज बुखार आया था. जिसके बाद शुक्रवार को उनका टेस्ट कराया गया. जब देर शाम जांच की रिपोर्ट आई तो अवधेश नारायाण सिंह और उनकी पत्नी दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए. रिपोर्ट मिलने के बाद शनिवार की दोपहर में उन्हें पटना एम्स ले जाया गया. जहां के कोविड आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. उनका इलाज किया जा रहा है. यह भी पढ़ें:- बिहार: आकाशीय बिजली गिरने से फिर 21 लोगों की मौत.

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि कोरोना वायरस तेजी से देश में बढ़ रहा है. वहीं बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से मौत के छह नये मामले सामने आने के बाद मृतकों की संख्या 84 हो गयी है, वहीं संक्रमण के 197 नये मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 11,111 हो गई है. बता दें कि इससे पहले मंत्री और बीजेपी के नेता विनोद कुमार सिंह और आरजेडी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद उन्हें एम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. इलाज के बाद रिपोर्ट निगेटिव पाए जाने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई.

Share Now

\