Bihar Cabinet Decision: महिलाओं को आरक्षण के बाद नीतीश कैबिनेट का एक और बड़ा फैसला, बिहार युवा आयोग का करेगी गठन
(Photo Credits FB)

Bihar Cabinet Decision:  बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को अपनी कैबिनेट में एक के बाद एक कई अहम फैसले लिए हैं. इनमें दो प्रमुख फैसले शामिल हैं. पहला, बिहार सरकार ने सरकारी नौकरियों में बिहार के मूल निवासी महिलाओं को 35% आरक्षण देने का ऐलान किया और दूसरा, राज्य के युवाओं के विकास और कल्याण के लिए बिहार युवा आयोग का गठन करने का फैसला लिया है.

बिहार युवा आयोग का गठन करेगी सरकार

सीएम नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक में यह ऐलान किया कि राज्य सरकार बिहार युवा आयोग का गठन करेगी. इसका उद्देश्य बिहार के युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर, प्रशिक्षित करना और उन्हें सशक्त तथा सक्षम बनाना है, बिहार युवा आयोग समाज में युवाओं की स्थिति में सुधार और उनके उत्थान से संबंधित सभी मामलों पर सरकार को सलाह देगा। यह आयोग सरकारी विभागों के साथ मिलकर बेहतर शिक्षा और रोजगार सुनिश्चित करने के लिए समन्वय करेगा. यह भी पढ़े:  Bihar Women’s Reservation in Govt Jobs: बिहार चुनाव से पहले CM नीतीश कुमार का बड़ा तोहफा, सरकारी नौकरियों में महिलाओं को मिलेगा 35% आरक्षण

आयोग में एक अध्यक्ष, दो उपाध्य होंगे

बिहार युवा आयोग में एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष और सात सदस्य होंगे. आयोग में शामिल होने वाले सदस्यों की अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष होगी.यह आयोग यह सुनिश्चित करेगा कि राज्य के स्थानीय युवाओं को राज्य के भीतर निजी क्षेत्र की नौकरियों में प्राथमिकता मिले, साथ ही राज्य के बाहर अध्ययन करने वाले और काम करने वाले युवाओं के हितों की भी रक्षा की जाएगी.

 सामाजिक बुराईयों की रोकथाम

नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार युवा आयोग समाज में शराब और अन्य मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए कार्यक्रम तैयार करेगा और ऐसे मामलों में सरकार को अनुशंसा भेजेगा. राज्य सरकार का उद्देश्य है कि इस आयोग के माध्यम से युवाओं को आत्मनिर्भर, दक्ष और रोजगारोन्मुखी बनाया जाए ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो. सीएम नीतीश कुमार ने कैबिनेट में लिए फैसलों के बाद इसकी जानकारी सोचल मीडिया एक्स पर जानकारी साझा की.