Bihar: भाजपा ने जातीय जनगणना में आशंकाओं को फिर दोहराया, सीएम नीतीश कुमार ने किया किनारा
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Photo Credits: ANI)

पटना: बिहार (Bihar) में जातीय जनगणना को लेकर तैयारी की जा रही है. इस बीच, सत्ताधारी दल भाजपा (BJP) ने सर्वेक्षण में बांग्लादेशी (Bangladeshi) और रोहिंग्या मुसलमान (Rohingya Muslims) जैसे विदेशी घुसपैठियों को शामिल नहीं किया जाए जैसी आशंकाओं को फिर से दोहराया है, वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने इससे किनारा किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब पत्रकारों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) द्वारा इन आशंकाओं को लेकर शनिवार को प्रश्न पूछा गया, तो उन्होंने 'पता नहीं' कहकर निकल गए और इस सवाल से ही किनारा कर लिया. Bihar: सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ टिप्पणी करना पड़ा भारी, BJP ने MLC टुन्ना पांडेय को पार्टी से किया निलंबित

दूसरी ओर, जब इस संबंध में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से शनिवार को सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, अभी सर्वेक्षण की रूपरेखा तय हो रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने सर्वदलीय बैठक में ही आशंकाओं को लेकर बता दिया है.

उन्होंने कहा कि आज भी इस बात पर भाजपा कायम है कि सर्वेक्षण के दौरान यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमान जैसे विदेशी घुसपैठियों को शामिल नहीं किया जाए, वरना उन्हें भी वैधता मिल जाएगी.

उन्होंने यह भी कहा कि सीमांचल इलाकों में अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी. उन्होंने यह भी कहा कि सीमांचल क्षेत्र में ऊंची जाति के शेख मुसलमानों द्वारा आरक्षण का लाभ लेने के लिए खुद के कथित तौर पर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से जुड़े होने का गलत दावा किया जाता है और इन विसंगति को भी दूर किया जाना चाहिए.

उन्होंने इसके लिए एक उदाहरण भी दिया. जायसवाल ने कहा कि इससे अन्य पिछड़ों की हकमारी होगी. बेतिया के सांसद जायसवाल पहले भी इन आशंकाओं को अपने फेसबुक वॉल पर लिख चुके हैं. उल्लेखनीय है कि बिहार मंत्रिमंडल ने जाति आधारित गणना को मंजूरी प्रदान करते हुए इसके लिए 500 करोड़ रुपये का आवंटन किया है.