Nitish Kumar Sex Education Statement: सीएम नीतीश कुमार के सेक्स एजुकेशन वाले बयान पर भड़की बीजेपी, बचाव में उतरे तेजस्वी यादव, कही ये बात- VIDEO
Photo Credits: Twitter

Nitish Kumar Sex Education Statement: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को सदन में सेक्स एजुकेशन को लेकर अजीबो-गरीब उदाहरण देते हुए बयान दिया. जिसका बीजेपी ने विरोध किया है. बीजेपी ने नीतीश कुमार के बयान को लेकर कहा कि उनके नजर में महिलाओं का सम्मान नहीं है. इसलिए उन्होंने महिलाओं के बारे में इस तरह से असंवेदनशील बयान दिया. नीतीश कुमार के सेक्स एजुकेशन वाले बयान का विरोध होते देख बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बचाव किया है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि "अगर कोई इस बयान का गलत मतलब निकालता है तो ये गलत बात है. मुख्यमंत्री का बयान सेक्स एजुकेशन को लेकर था. जब भी सेक्स एजुकेशन की बात की जाती है तो लोग शर्माते हैं, झिझकते हैं, जिससे बचना चाहिए। इसकी पढ़ाई तो अब स्कूलों में होती है. उन्होंने कहा कि जनसंख्या वृद्धि को रोकने के लिए व्यावहारिक तौर पर क्या किया जाना चाहिए..इसे गलत तरीके से नहीं लिया जाना चाहिए. यह भी पढ़े: ‘Sex Education’ in Bihar Assembly: जनसंख्या नियंत्रण पर सीएम नीतीश कुमार ने लड़कियों को लेकर सेक्स एजुकेशन पर दिया अजीबोगरीब बयान, लोग भड़के, देखें वीडियो

Video:

जानें नीतीश कुमार ने क्या कहा:

दरअसल मंगलवार को सदन में सीएम नीतीश कुमार जाति आधारित सर्वे के आंकड़े पेश होने के बाद चर्चा कर रहे थे. इसी बीच सीएम नीतीश कुमार ने जनसंख्या रोकने को लेकर बोलते- बोते अजीबो गरीब बयान दिया. नीतीश कुमार ने कहा बिहार में महिलाओं की साक्षरता बढ़ी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर लड़की पढ़ी लिखी रहेगी तो जनसंख्या नियंत्रित रहेगी. क्योंकि शादी के बाद पुरुष तो रात में सेक्स तो करता ही है. यदि लड़की पढ़ी लिखी रहेगी तो.... इससे जनसंख्या घटेगी.

Video:

बीजेपी क्या बोली:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर भाजपा विधायक निक्की हेम्ब्रम ने कहा नीतीश कुमार जिस बात को कह रहे थे उसे और मर्यादित तरीके से कहा जा सकता था. लेकिन महिलाओं को लेकर वह असंवेदनशील हैं. महिलाओं के प्रति उनकी नजर में कोई सम्मान नहीं है.