Bihar: जंगल राज की ओर बढ़ रहा बिहार, भ्रम में हैं महागठबंधन के नेता- नित्यानंद राय

बिहार में राजद समेत छह दलों की मदद से वैकल्पिक सरकार बनाने के लिए नीतीश कुमार के एनडीए गठबंधन छोड़ने के मद्देनजर भाजपा 'महागठबंधन' सरकार पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है, खासतौर पर कानून व्यवस्था के सवाल पर.

Nityanand Rai (Photo: Credits :PTI )

पटना, 27 दिसंबर : बिहार में राजद समेत छह दलों की मदद से वैकल्पिक सरकार बनाने के लिए नीतीश कुमार के एनडीए गठबंधन छोड़ने के मद्देनजर भाजपा 'महागठबंधन' सरकार पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है, खासतौर पर कानून व्यवस्था के सवाल पर. बिहार की मौजूदा स्थिति पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने आईएएनएस को दिए एक साक्षात्कार में कहा, "बिहार जंगल राज की ओर बढ़ रहा है और इसके लिए महागठबंधन के नेता जिम्मेदार हैं. बिहार में हत्या, दुष्कर्म, डकैती आम बात है. लोग बिहार के वर्तमान शासकों से नाराज हैं. लोग उन्हें अगले चुनाव में जवाब देंगे."

महागठबंधन के नेताओं के 2024 के लोकसभा चुनावों में 5 सीटों के भीतर भाजपा को समेटने के दावे पर राय ने कहा : "जो लोग इस तरह के बयान दे रहे हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि भाजपा उन्हें ऐसी स्थिति में ले जाएगी जहां वे दोबारा चुनाव लड़ने में सक्षम नहीं होंगे. महागठबंधन के नेता लंबे समय तक इस भ्रम में नहीं रहें..बिहार की जनता जल्द ही इस (भ्रम) को तोड़ देगी. जो लोग जंगलराज के खिलाफ थे, वे उनके साथ चले गए और बिहार में सरकार चला रहे हैं." यह भी पढ़ें : Gujarat: नडियाद में अपनी बेटी के अश्लील वीडियो के प्रसार का विरोध करने पर बीएसएफ के एक जवान की हत्या, 7 गिरफ़्तार

नीतीश कुमार की समाज सुधार यात्रा पर उन्होंने कहा, "नीतीश कुमार पिछले 17 साल से बिहार में शासन कर रहे हैं और वे हर साल यात्राएं करते हैं. ऐसी यात्राओं से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. बिहार की जनता सब कुछ समझ रही है कि वह कैसे सरकार चला रहे हैं." राय ने इस बात पर भी जोर दिया कि जब एनडीए सत्ता में थी, तब बिहार विकास के पथ पर था.

उन्होंने कहा, "जब नीतीश कुमार भाजपा के साथ थे, तब यहां विकास हो रहा था. सड़कें और रेलवे लाइनें बनीं, ग्रामीण इलाकों में लोगों को 24 घंटे बिजली दी गई. ये सब भाजपा के कारण हुआ. केंद्र सरकार ने बिहार को आगे बढ़ाया है. विकास कार्यक्रमों में सहायता दी. बिहार में जो भी विकास हुआ है, सब नरेंद्र मोदी सरकार के कारण हुआ है. जब अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार केंद्र में थी, तब बिहार में चार लेन की सड़कों का निर्माण हुआ था."

Share Now

\