Bihar Bandh: बिहार बंद के दौरान RJD का प्रदर्शन जारी, तेजस्वी यादव ने अधिकारियों को भी दी चेतावनी
ऐसे में सुबह से ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को ही यह ऐलान कर दिया था कि 26 मार्च को सरकार के खिलाफ पूरा विपक्ष सड़क पर उतरेगा
पटना: भारत बंद (Bharat Band) का असर पूरे राज्य में देखने को मिल रहा है. बिहार बंद (Bihar Band) के ऐलान के बाद शुक्रवार की सुबह से ही बंद समर्थक सड़कों को जाम किए हुए हैं. पटना को उत्तर बिहार से जोड़ने वाला महात्मा गांधी सेतु को समर्थकों ने सुबह ही जाम कर दिया है, जिसके चलते जनता को बहुत परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है.
आरजेडी (RJD) द्वारा लिए गए बिहार बंद फैसले को महागठबंधन में शामिल सभी पार्टियों का समर्थन मिल रहा है. ऐसे में सुबह से ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने गुरुवार को ही यह ऐलान कर दिया था कि 26 मार्च को सरकार के खिलाफ पूरा विपक्ष सड़क पर उतरेगा.
हाजीपुर से गंगा ब्रिज के रास्ते को पूरी तरह से जाम कर दिया गया है. बीच सड़क पर ट्रैक्टर और आगजनी करके विरोध प्रदर्शन करने वाले आरजेडी के कार्यकर्त्ता सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.
बता दें कि गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने बिहार के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अधिकारियों को समझना पड़ेगा कि सरकार कब पलट जाएगी ये कोई नहीं जानता है, इसलिए सबको यह देखना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि हमारे ऊपर जानलेवा हमला हुआ है, जिसका फुटेज मेरे पास मौजूद है.
तेजस्वी ने ट्वीट के जरिए कहा, "बिहार बंद, बिहार विधानसभा में CM द्वारा लोकतंत्र का चीरहरण,विधायकों की पिटाई,बेरोजगारी, महँगाई,किसान बिल के विरुद्ध कल, 26 मार्च को पूरे महागठबंधन ने बिहार बन्द का आह्वान किया है. सभी बिहारवासी इस बन्द में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और इस अहंकारी सरकार के विरुद्ध आवाज़ बुलंद करें."
बिहार के सुपौल जिले में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर फोरलेन को सिमराही और प्रतापगंज में जाम कर दिया है. जाम करने के कारण सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतार लगी है. प्रदर्शनकारी कृषि बिल और पुलिस बिल के विरोध में जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.