Bihar Assembly Elections 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आज हो सकता है तारीखों का ऐलान, दोपहर 12.30 बजे EC की प्रेस कांफ्रेंस
चुनाव आयोग (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) की तारीखों का का ऐलान होने की उम्मीदें हैं. राजधानी दिल्ली में आज दोपहर 12.30 बजे चुनाव आयोग (Election Commission) की प्रेस कांफ्रेंस हैं. इस कांफ्रेंस में बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है. चुनाव आयोग की आधिकारिक प्रवक्ता शेफाली शरण (Sheyphali Sharan) ने बताया कि चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस बिहार चुनाव पर होगी. देश में कोरोना वायरस महामारी के दौर में यह पहला बड़ा चुनाव होगा. बिहार में 29 नवंबर तक 243 सदस्यीय विधानसभा का चुनाव होना है. कोरोनो वायरस सावधानियों के कारण चुनाव अक्टूबर के मध्य में होने की संभावना है.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, भारत निर्वाचन आयोग (ECI) उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने की अनुमति देने के लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन (ऐप) पर काम कर रहा है. ऐप को बिहार चुनाव से पहले ही रोल आउट कर दिया जाएगा. ऐसा पहली बार होगा जब उम्मीदवारों को ऑनलाइन नामांकन दाखिल करने की अनुमति होगी.

आज हो सकता है बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान:

बिहार चुनाव 2020 के लिए एनडीए के चुनावी फेस सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) हैं तो महागठबंधन (Mahagathbandhan) का चेहरा तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को माना जा रहा है. तेजस्वी यादव बदलाव के नारे के साथ मैदान में हैं.

बिहार में पिछली बार साल 2015 में विधानसभा चुनाव हुए थे. उन चुनावों में नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद की RJD और कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा था. तब सभी चुनाव पूर्व आकलन और एग्जिट पोल को गलत साबित करते हुए महागठबंधन ने मैदान फतह कर दिया था. इस दौरान RJD को 80, JDU को 71 और कांग्रेस को 27 सीट हासिल हुई थी.

इस बड़ी जीत के बाद पटना के गांधी मैदान में नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. लालू ने अपने दोनों बेटों तेज प्रताप और तेजस्वी यादव को मंत्री पद की शपथ दिलाई थी. हालांकि, 26 जुलाई 2017 को ये गठबंधन टूट गया और नीतीश कुमार ने बीजेपी के समर्थन से सरकार बनाई.