Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा इलेक्शन के बीच आज बीजेपी में शामिल होंगी शूटर श्रेयसी सिंह, लड़ सकती हैं चुनाव
शूटर श्रेयसी सिंह आज बीजेपी में होंगी शामिल, (फोटो क्रेडिट्स: ANI ट्विटर)

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) की बेटी श्रेयसी सिंह (Shreyasi Singh) आज बीजेपी जॉइन करने वाली हैं. श्रेयसी राष्ट्रीय शूटर और उन्होंने साल 2018 में कॉमन वेल्थ गेम में स्वर्ण पदक जीता है. राष्ट्रीय शूटर श्रेयसी (Shooter Shreyasi Singh) आज बीजेपी में सदस्यता लेंगी. ख़बरों के मुताबिक महासचिव अरूण सिंह और बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल की मौजूदगी में आज वो बीजेपी में शामिल होंगी. इससे पहले खबरें आ रही थीं कि श्रेयसी आरजेडी में शामिल होने वाले हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि, श्रेयसी सिंह भागलपुर के अमरपुर विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगी. यह भी पढ़ें: Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी-जेडीयू के बीच सीटों को लेकर बन गई है बात, 50-50 फॉर्मूले पर नीतीश कुमार ने भरी हामी?

श्रेयसी की मां पुतुल सिंह 2014 में बीजेपी में शामिल हुईं और उन्होंने आरजेडी उम्मीदवार जय प्रकाश नारायण यादव के खिलाफ बांका से चुनाव लड़ा था, वे लेकिन हार गयीं. साल 2019 में, बीजेपी ने उन्हें बांका से फिर टिकट नहीं दिया, जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ा, हालांकि, वह फिर से हार गईं.

देखें पोस्ट:

श्रेयसी सिंह की मां पुतुल सिंह बांका के पूर्व सांसद स्वर्गीय दिग्विजय सिंह की पत्‍नी हैं. साल 2010 में पति दिग्विजय सिंह की मृत्यु के बाद पुतुल सिंह बांका लोकसभा से उपचुनाव जीते थे. जनता दल यूनाइटेड से टिकट न मिलने के बाद दिग्विजय सिंह ने 2009 में बांका से निर्दलीय लोकसभा चुनाव जीता था.