आरा: बिहार (Bihar) में आपराधिक मामलों (Crime) में आए दिन बढ़ोत्तरी हो रही है और अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. रविवार की सुबह अज्ञात बाइक सवार हमलावरों (Bike Borne Assailants) ने आरा जिले (Arrah) में एक बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार, अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष (NSUI District President) मनीष कुमार सिंह (Manish Kumar Singh) समेत दो युवकों को दिनदहाडे गोली मार दी और वहां से फरार हो गए. यह घटना आरा के नवादा थाना क्षेत्र के डीएम कोठी रोड़ इलाके की बताई जा रही है. फायरिंग (Firing) की इस घटना में दोनों युवकों को कई गोलियां लगी हैं और उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बाइक सवार हमलावरों ने की फायरिंग-
Bihar: Two people including National Students' Union of India(NSUI) district president Manish Kumar Singh shot at by bike borne assailants in Arrah, both admitted to hospital in critical condition. pic.twitter.com/1jJpdh2eD1
— ANI (@ANI) August 18, 2019
बताया जा रहा है कि मनीष कुमार सिंह अपने दो दोस्तों के साथ डीएम कोठी इलाके के रास्ते नवादा थाना जा रहे थे. इसी दौरान बीच रास्ते में हथियारों से लैस बाइक सवार हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरु कर दिया. फायरिंग की इस घटना में दोनों युवकों को तीन-तीन गोलियां लगी हैं और दोनों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. यह भी पढ़ें: बिहार: गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस को निर्दलीय MLA अनंत सिंह ने दिया चकमा, पीछे के दरवाजे से हुए फरार
बहरहाल, इस आपराधिक घटना के पीछे आपसी रंजीश और जमीनी विवाद को बड़ी वजह माना जा रहा है. हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई, लेकिन इस मामले में अभी तक पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है.