बिहार में कोरोना से संक्रमित नया मामला, राज्य में अबतक 4 पॉजिटिव
कोरोना वायरस (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (Nalanda Medical College & Hospital) में एक और व्यक्ति का कोरोना वायरस (Coronavirus) टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. इसके साथ ही सूबे में कुल मामलों की संख्या बढ़कर चार हो गई है. घटना के पश्चात् पटना नालंदा मेडिकल कॉलेज के नोडल ऑफिसर अजय सिन्हा ने बताया कि, 'कोरोना वायरस पॉजिटिव व्यक्ति की उम्र 29 साल है. वो गुजरात (Gujarat) के भावनगर (Bhavnagar) से आया है. प्रशासन उसकी ट्रैवल हिस्ट्री की जांच विस्तार करेगा.

बात दें कि बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सरकार ने 31 मार्च तक लॉकडाउन का आदेश दिया है. सूबे में लॉकडाउन के दूसरे दिन यानि मंगलवार को कुछ जगह दुकानें खुली रहीं, जिसे पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए बंद कराए. ज्यादातर चौराहों पर पुलिस मुस्तैद दिखी. सड़क पर दिखे लोगों से पूछताछ की गई. जो जरूरी काम से निकले उन्हें नहीं रोका गया. हालांकि, तफरीह करने वाले लोगों पर काईवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें- Coronavirus Scare: भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 536 हुई, 10 की मौत

बता दें कि कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच महाराष्ट्र (Maharashtra) से अच्छी खबर आई है. यहां पुणे (Pune) में दो कोविड-19 (COVID-19) संक्रमित लोगों के कोरोना टेस्ट नेगेटिव पाए गए. उन्हें आज अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. ये दोनों मामलें राज्य के पहले दो मामले थे, जिन्हें दो सप्ताह पहले ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था. महाराष्ट्र में सोमवार रात से मंगलवार रात तक कोरोना वायरस संक्रमण के 18 नए मामले मिले. इसके साथ राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 107 हो गई है जो देश में सबसे ज्यादा है.