बिहार: सामूहिक दुष्कर्म के बाद युवती को उतारा मौत के घाट, छानबीन में जुटी पुलिस
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- File Photo)

सासाराम: बिहार के रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात एक युवती को पुआल की ढेर में रखकर जला दिया गया. युवती का शरीर पूरी तरह जल गया है. युवती की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. नोखा के थाना प्रभारी नरोत्तम चंद्रा ने शनिवार को बताया कि ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस ने बिशुनपुरा गांव से एक युवती का जला हुआ शव बरामद किया है.

संभावना है कि कातिलों ने युवती की कहीं अन्यत्र हत्या कर शव को यहां पुआल के ढेर में डालकर जला दिया होगा. मौके से युवती के हाथ की टूटी हुई चूड़ी और एक लाल रंग का दुपट्टा, एक सैंडिल व एक पायल बरामद की गई है. उसी के आधार पर युवती की पहचान की कोशिश की जा रही है.

यह भी पढ़ें: बिहार: दरिंदो ने पहले पिता को पेड़ से बांधा और फिर बेटी के साथ किया गैंगरेप

सूत्रों के मुताबिक, हत्या के पूर्व सामूहिक दुष्कर्म की आशंका भी जताई जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.