
मधुबनी: आईपीएल 2021 (IPL 2021) का दूसरा चरण 19 सितंबर से शुरू हो गया हैं. फैंस बेसब्री से दूसरे चरण का इंतजार कर रहे थे. आईपीएल के दौरान कई ऐसे ऍप हैं जिसमें आप इनाम जीत सकते हैं. इस दौरान मधुबनी (Madhubani) के अंधराठाढी प्रखंड के ननौर चौक पर सैलून चलाने वाले अशोक कुमार (Ashok Kumar) एक झटके में करोड़पति बन गए. IPL 2021, MI vs PBKS, Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें मुंबई और पंजाब मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
बता दें कि ये जैकपॉट अशोक को रविवार को लगा. उन्होंने इसी रात सीएसके बनाम केकेआर के मैच में पचास रुपए लगाकर ड्रीम इलेवन में अपनी टीम बनाई और मेगा लीग में हिस्सा लिया. उन्होंने मैच खत्म होने के बाद देखा तो उनके सारे खिलाड़ियों ने अच्छे पॉइंट्स दिए थे. अशोक की बनाई ड्रीम इलेवन के सभी खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और लॉटरी लग गई. अशोक की रातों-रात किस्मत चमक गई और वो करोड़पति बन गए.
अशोक कुमार के करोड़पति बनते ही उन्हें आधिकारिक कॉल भी आई. ये मैसेज आईपीएल की तरफ से उन्हें मिला है. ड्रीम इलेवन के नियमों के हिसाब से जीती हुई राशि में से तीस प्रतिशत रकम की कटौती कर उन्हें 70 लाख रुपये मिलेंगे. एक गरीब परिवार के आने वाले अशोक ने तो इसकी सपने में भी उम्मीद नहीं की थी.
अशोक कुमार ने बताया कि अशोक ने बताया कि देर रात साढ़े 11 बजे मैच खत्म होते ही उनकी पहली रैंक आ गयी. तत्काल ड्रीम इलेवन की ओर से उन्हें मैसेज व फोन द्वारा करोड़पति बनने की सूचना देते हुए बधाई दी गई. जब उन्हें पता चला कि उनकी लॉटरी लग गई है तो उन्हें खुशी के मारे रात भर नींद नहीं आई. अशोक का कहना है कि जीत के पैसे से वो अपने सिर पर लगा कर्ज चुकाएंगे और फिर अपना ड्रीम होम यानि घर बनाएंगे.