Coronavirus Outbreak In Bihar: कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले देश में तेजी से बढ़ रहे हैं, आलम तो यह है कि रोजाना देश के विभिन्न हिस्सों से कोरोना संक्रमण के कई नए मामले सामने आ रहे हैं. कोविड-19 (COVID-19) के प्रसार की रोकथाम के लिए देश में लागू लॉकडाउन (Lockdown) का आज 19वां दिन है, बावजूद इसके संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 909 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8356 हो गई है, जबकि 34 नई मौतों के साथ देश में मरने वालों का आंकड़ा 273 तक पहुंच गया है.
देश में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस के बीच संदिग्ध मरीजों के अस्पताल से भागने की खबरें भी सामने आ रही हैं. बिहार के पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (Patna Medical College & Hospital) यानी पीएमसीएच (PMCH) से एक 72 वर्षीय कोरोना वायरस संक्रमण की संदिग्ध महिला मरीज भागने में कामयाब रही है.
अस्पताल से भागी संदिग्ध महिला मरीज
A 72-year-old woman, possibly infected with #Coronavirus, has managed to escape from Patna Medical College & Hospital (PMCH). PMCH admn has given written info to Police & investigation has begun. Test results of the woman, a resident of Siwan, is awaited: PMCH official #Bihar
— ANI (@ANI) April 12, 2020
हालांकि महिला मरीज के अस्पताल से फरार होने के बाद पीएमसीएच की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच कर रही है. अस्पताल के अधिकारी का कहना है कि सिवान निवासी महिला मरीज का टेस्ट रिपोर्ट अभी तक नहीं आया है. यह भी पढ़ें: देश में तेजी से बढ़ रही कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या, अब तक 8356 संक्रमित- 273 की मौत
गौरतलब है कि शनिवार को बिहार के नवादा और बेगूसराय में चार लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी. नवादा में एक 45 वर्षीय पुरुष और 16 वर्षीय लड़की की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जबकि बेगुसराय में 40 साल और 63 साल के दो पुरुषों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64 हो गई है.