बिहार: अस्पताल से फरार हुई 72 वर्षीय COVID-19 संदिग्ध महिला मरीज, पुलिस ने दर्ज किया मामला
कोरोना वायरस/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

Coronavirus Outbreak In Bihar: कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले देश में तेजी से बढ़ रहे हैं, आलम तो यह है कि रोजाना देश के विभिन्न हिस्सों से कोरोना संक्रमण के कई नए मामले सामने आ रहे हैं. कोविड-19 (COVID-19) के प्रसार की रोकथाम के लिए देश में लागू लॉकडाउन (Lockdown)  का आज 19वां दिन है, बावजूद इसके संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 909 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8356 हो गई है, जबकि 34 नई मौतों के साथ देश में मरने वालों का आंकड़ा 273 तक पहुंच गया है.

देश में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस के बीच संदिग्ध मरीजों के अस्पताल से भागने की खबरें भी सामने आ रही हैं. बिहार के पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (Patna Medical College & Hospital) यानी पीएमसीएच (PMCH) से एक 72 वर्षीय कोरोना वायरस संक्रमण की संदिग्ध महिला मरीज भागने में कामयाब रही है.

अस्पताल से भागी संदिग्ध महिला मरीज

हालांकि महिला मरीज के अस्पताल से फरार होने के बाद पीएमसीएच की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच कर रही है. अस्पताल के अधिकारी का कहना है कि सिवान निवासी महिला मरीज का टेस्ट रिपोर्ट अभी तक नहीं आया है. यह भी पढ़ें: देश में तेजी से बढ़ रही कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या, अब तक 8356 संक्रमित- 273 की मौत

गौरतलब है कि शनिवार को बिहार के नवादा और बेगूसराय में चार लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी. नवादा में एक 45 वर्षीय पुरुष और 16 वर्षीय लड़की की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जबकि बेगुसराय में 40 साल और 63 साल के दो पुरुषों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64 हो गई है.