बिहार: शंभुगंज थाना क्षेत्र में स्नान करने गई 4 सहेलियों की नहर में डूबने से मौत, सभी के शव बरामद

बिहार के बांका जिले के शंभुगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को नहर में स्नान करने गई चार सहेलियों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. स्थानीय गोताखोरों की मदद से सभी शवों को बरामद कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक, सुबह घसवारी गांव की चार बच्चियां करमा पर्व को लेकर गांव के पास ही अंगिया बांध में स्नान करने गई थी.

मौत/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

बांका, 25 अगस्त: बिहार के बांका जिले के शंभुगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को नहर में स्नान करने गई चार सहेलियों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. स्थानीय गोताखोरों की मदद से सभी शवों को बरामद कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक, सुबह घसवारी गांव की चार बच्चियां करमा पर्व को लेकर गांव के पास ही अंगिया बांध में स्नान करने गई थी. इसी दौरान वे सभी गहरे पानी में चली गइर्ं और चारों की पानी में डूबने से मौत हो गई.

शंभुगंज के थाना प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान सबिता कुमारी (10), नीलू कुमारी (12), नेहा कुमारी (12) और ताप्ती कुमारी (14) के रूप में की गई है.

यह भी पढ़ें: Congress President: एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का कांग्रेस पर तंज, कहा-CWC की बैठक में अध्यक्ष पद को‌ लेकर जो कुछ हुआ वह सब स्क्रिप्टेड था

उन्होंने बताया कि स्थानीय गोताखोरों की मदद से सभी शवों को पानी से बाहर निकाल लिया गया है तथा पोस्टमार्टम के लिए बांका के सदर अस्पताल भेज दिया गया हे. घटना के बाद से गांव में मातम पसरा है.

Share Now

\