Bihar: मुजफ्फरपुर में बाढ़ के पानी में डूबने से 3 बहनों की मौत

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को बाढ के पानी में स्नान करने गई तीन बच्चियों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. मृतक तीनों बहन थीं.

बाढ़ का कहर (Photo Credit: PTI)

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को बाढ के पानी में स्नान करने गई तीन बच्चियों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. मृतक तीनों बहन थीं. घटना के बाद से ही गांव में मातम पसर गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि झपहां पंचायत के शिवराहां वासुदेव गांव में बाढ का पानी फैला हुआ है. पटना एम्स में 15 वर्षीय लड़की के पेट से निकाला गया 9 किलोग्राम का ट्यूमर.

गांव के रहने वाले जयप्रकाश राय की तीन पुत्रियां दोपहर में बाढ़ के पानी में स्नान करने लगीं. पैर फिसलने के कारण तीनों लडकियां गहरे पानी में चली गई, जिससे तीनों की डूबने से मौत हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से तीनों शवों को बाहर निकाल लिया गया है.

मृतकों की पहचान जयप्रकाश राय की पुत्री प्रीति कुमारी (11), शिवानी कुमारी (9) और रागनी कुमारी (8) के रूप में की गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी षवों को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

Share Now

\