पटना: जम्मू एयरपोर्ट के परिसर में भारतीय वायुसेना के एक केंद्र पर ड्रोनों से किये गये अपनी तरह के पहले आतंकी हमले के बीच नेपाल बॉर्डर (India-Nepal Border) से 8 चीनी ड्रोन (Chinese Drone) कैमरे बरामद किए गए है. सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. फ़िलहाल सभी से पूछताछ चल रही है. पुलिस ने ड्रोन हमले के बाद जम्मू हवाईअड्डे के पास घर-घर जांच का अभियान शुरू किया
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सशस्त्र सीमा बल (Sashastra Seema Bal) ने पूर्वी चंपारण (Champaran) जिले में भारत-नेपाल सीमा पर तीन व्यक्तियों के पास से आठ चीनी ड्रोन कैमरे बरामद किए. बुधवार को तीनों आरोपियों को बिहार पुलिस (Bihar Police) को सौंप दिया गया. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
पूर्वी चंपारण के एसपी नवीन चंद्र झा (Naveen Chandra Jha) ने कहा, "कुंडवा चैनपुर (Kundwa Chainpur) पुलिस स्टेशन के तहत आने वाली नेपाल सीमा पर एसएसबी ने चेकिंग के दौरान तीन लोगों के कब्जे से आठ चीनी कैमरा ड्रोन बरामद किए. पकड़े गए तीनों लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही हैं."
Bihar | 8 Chinese camera drones were recovered from the possession of three people during checking by SSB at Nepal border under Kundwa Chainpur PS in East Champaran. All three people were booked & sent to judicial custody. We're probing all angles: SP Naveen Chandra Jha (30.06) pic.twitter.com/ORIDup36ad
— ANI (@ANI) June 30, 2021
उल्लेखनीय है कि जम्मू में भारतीय वायुसेना के स्टेशन पर शनिवार देर रात दो ड्रोन से विस्फोटक गिराए गए थे, जिसमें दो जवान मामूली रूप से घायल हो गए थे. पाकिस्तान स्थित आतंकियों का देश के किसी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान पर इस तरह का यह पहला ड्रोन हमला है.
पहला विस्फोट शनिवार देर रात एक बजकर 40 मिनट के आसपास हुआ, जबकि दूसरा विस्फोट उसके छह मिनट बाद हुआ. पहले धमाके में शहर के बाहरी सतवारी इलाके में भारतीय वायुसेना द्वारा संचालित एयरपोर्ट के उच्च सुरक्षावाले तकनीकी क्षेत्र में एक मंजिला इमारत की छत को नुकसान हुआ, जबकि दूसरा विस्फोट जमीन पर हुआ. इस आतंकी हमले के बाद से ड्रोन हमले को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है.