बिहार: आकाशीय बिजली गिरने से फिर 21 लोगों की मौत

बिहार में बारिश और वज्रपात का सिलसिला जारी है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के अलग-अलग सात जिलों में आसमानी बिजली गिरने (वज्रपात) से और 21 लोगों की मौत हो गई. आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान आसमान से बिजली गिरने से 21 लोगों की मौत हो गई.

बिहार: आकाशीय बिजली गिरने से फिर 21 लोगों की मौत
बिजली (Photo Credits: Pixabay)

पटना: बिहार में बारिश और वज्रपात का सिलसिला जारी है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के अलग-अलग सात जिलों में आसमानी बिजली गिरने (वज्रपात) से और 21 लोगों की मौत हो गई. आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान आसमान से बिजली गिरने से 21 लोगों की मौत हो गई. वैशाली में छह, लखीसराय में दो, समस्तीपुर में तीन तथा गया, बांका, नालंदा और जमुई जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गई. मौसम विभाग ने राज्य के पटना, भोजपुर, वैशाली, नालंदा सहित एक दर्जन से ज्यादा जिलों में वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी लोगों से खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतने तथा खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करने की अपील की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि खराब मौसम में घर के अंदर ही रहें और सुरक्षित रहें.

यह भी पढ़ें- बिहार: राजधानी पटना सहित अन्य जिलों में हुई मुसलाधार बारिश, देखें तस्वीर

इससे पहले, राज्य में गुरुवार को भी विभिन्न जिलों में वज्रपात की चपेट में आने से 26 लोगों की मौत हुई थी. पटना में छह, पूर्वी चंपारण में चार, समस्तीपुर में सात, कटिहार में तीन, शिवहर व मधेपुरा में दो-दो तथा पूर्णिया और पश्चिमी चंपारण जिले में एक-एक व्यक्ति की वज्रपात से मौत हो गई थी.

इससे भी पहले, मंगलवार को बिहार के विभिन्न जिलों में वज्रपात से 11 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 26 जून को राज्य में वज्रपात की चपेट में आने से 96 लोगों की मौत हुई थी.


संबंधित खबरें

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम में भागलपुर सांसद लड़खड़ाकर गिरे, पैर में लगी चोट

Aaj Ka Mausam 13 May 2025: झारखंड और बंगाल में हीटवेव का अलर्ट, मेघालय में भारी बारिश की चेतावनी; जानें कैसा रहेगा आपके शहर में आज का मौसम

Kal Ka Mausam, 12 May 2025: देश के कई हिस्सों में लू, आंधी-बारिश और भारी बर्फबारी का अलर्ट; जानें कैसा रहेगा आपके शहर में कल का मौसम?

Weather News: कहीं भीषण गर्मी में लू का कहर, तो कहीं मूसलधार बारिश का अलर्ट, जानें आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम

\