Goods Train Derail: बिहार में मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतरे, गया-हावड़ा रेल रूट पर कई ट्रेनों की सेवा बाधित
मालगाड़ी पटरी से उतरी (Photo Credits ANI)

 Goods Train Derail: बिहार के सासाराम में एक मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह हादसा दीनदयाल उपाध्याय रेल डिवीजन के कुमाऊ स्टेशन के पास हुआ. हादसा के चलते कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। गया-हावड़ा रूट पर सबसे ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। रेलकर्मी राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं। इस हादसे में किसी तरीके के जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन कई डिब्बों के पुर्जे इधर-उधर बिखर गए हैं. रेलवे मंत्रालय ने भी ट्वीट कर जानकारी दी है कि डीडीओ मंडल के डीडीओ गया ग्रैंड कार्ड रेलखंड के कुमार स्टेशन पर 21 सितंबर को 6:30 बजे मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. जिसके कारण अप डाउन एवं रिवर्सल लाइन बाधित हो गई है. रीस्टोरेशन का कार्य प्रगति पर है. यह भी पढ़े:  Goods Train Derailed: बिहार में मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतरे, गया-हावड़ा रेल रूट पर कई ट्रेनें प्रभावित

इस हादसे के चलते आधा दर्जन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है वहीं करीब एक दर्जन ट्रेनों के मार्ग को परिवर्तित किया गया है.

*रद्द की गयी ट्रेनें -*

1. दिनांक 21.09.22 को गया से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03383 गया-डीडीयू पैसेंजर स्पेशल

2. दिनांक 21.09.22 को पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13243 पटना-भभुआ रोड इंटरसिटी

3. दिनांक 22.09.22 को भभुआ रोड से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13244 भभुआ रोड-पटना इंटरसिटी

4. दिनांक 22.09.22 को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12398 नई दिल्ली-गया महाबोधि एक्सप्रेस

5. दिनांक 22.09.22 को वाराणसी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14224 वाराणसी-राजगीर बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस

*परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें -*

1. दिनांक 20.09.2022 को योगनगरी ऋषिकेश से प्रस्थान कर चुकी 13010 योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना-झाझा-आसनसोल के रास्ते ।

2. दिनांक 20.09.2022 को जोधपुर से प्रस्थान कर चुकी 12308 जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग पं. दीनदयाल उपाध्याय जं.-पटना-झाझा-आसनसोल के रास्ते ।

3. दिनांक 21.09.2022 को आनंद विहार से प्रस्थान कर चुकी 12816 आनंद विहार-पुरी नंदनकानन एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग चुनार-चोपन-गढ़वा रोड-बरकाकाना-चंद्रपुरा-जमुनियाटांड के रास्ते ।

4. दिनांक 21.09.2022 को आनंद विहार से प्रस्थान कर चुकी 12826 आनंद विहार-रांची एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग चुनार-चोपन-गढ़वा रोड-बरकाकाना-मुरी के रास्ते ।

5. दिनांक 21.09.2022 को कोलकाता से प्रस्थान कर चुकी 12319 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग आसनसोल-झाझा-पटना-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते ।

6. दिनांक 21.09.2022 को कोलकाता से प्रस्थान कर चुकी 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग आसनसोल-झाझा-पटना-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते।