पटना: बिहार के बेगूसराय (Begusarai) में बाइक सवार दो बदमाशों नेशनल हाईवे पर कम से कम आधा दर्जन जगहों पर ताबडतोड फायरिंग की है. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. खबर है कि इस घटना में 11 लोगों को गोली लगी है. जानकारी के मुताबिक आज शाम बेगूसराय में मोटर साइकिल सवार 2 अपराधियों ने लगभग एक दर्जन से ज्यादा लोगों को गोली मार दी. एक व्यक्ति की मौत हो गई, 10-11 लोग घायल हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. Bihar: चिराग ने शराबबंदी को लेकर उठाए सवाल, नीतीश को घेरा.
SP बेगूसराय योगेंद्र कुमार ने कहा, 'सूचना मिली थी कि 4 थाना क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर विवेकहीन तरीके से 2 अपराधियों ने गोलियां चलाई. घटना में कुछ लोगों को गोली लगी है. हमारी टीमों ने पूरे ज़िले में नाकेबंदी कर दी है. CCTV की जांच करा रहे हैं. अपराधियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है.
पुलिस ने बताया कि बंदूकधारियों ने बरौनी तापघर चौक, बरौनी, तेघरा, बछवाड़ा और राजेंद्र पुल के पास अंधाधुंध गोलीबारी की. घायलों को इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. मृतक की पहचान 30 वर्षीय चंदन कुमार के तौर पर की गई है.
बिहार के बेगूसराय में हुए गोलीकांड पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अपराधी बेखौफ होकर 4 थाना इलाकों में 30 किलोमीटर तक फायरिंग करते रहे, लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर पाई. बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. अपराधियों के बीच कानून का भय ही खत्म हो गया है.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गोलीकांड में मारे गए शख्स के परिजन को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा देने की भी मांग की है. उन्होंने कहा कि इस मामले पर नीतीश कुमार को तुरंत जवाब देना चाहिए. बिहार का दुर्भाग्य है कि राज्य में सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. बिहार के मुख्यमंत्री को भय लगता है ये कहने में कि मैं जंगलराज का हूं, जिस दिन वे ऐसा कहेंगे डिप्टी सीएम (तेजस्वी यादव) उन्हें सत्ता से हटा देंगे.
बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा, 'दुर्भाग्य है कि जब से बिहार में गठबंधन की सरकार बनी है,अपराधियों के हौसले बुलंद हैं.